Web News

www.upwebnews.com

जोर जबरदस्ती से चुनाव जीतती हैं ममता बनर्जी

January 15, 2026

जोर जबरदस्ती से चुनाव जीतती हैं ममता बनर्जी

रिपोर्ट – संजय कुमार तिवारी

बलिया , 15 जनवरी 2026, ममता बनर्जी द्वारा SIR का विरोध करने के सवाल पर यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी अभी तक जोर जबरदस्ती से गलत मतदान की वजह से चुनाव जीतती रही हैं। जिस दिन वहाँ सही मतदान हो जायेगा ममता बनर्जी का राज पाट ख़त्म हो जायेगा बो बंगालदेशियों को घुसपैठियों को मतदाता बना के रखी हैं। जिस दिन ये वोट बैंक ख़त्म हो जायेगा उस दिन उनका शासन सत्ता समाप्त हो जायेगा और वो हो रहा है ।

श्री सिंह ने कहा SIR में वो लोग बाहर जा रहे है जिनका 2003 में कहीं वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं है। उनको 13 प्रकार का प्रमाण पत्र देना था दे ही नहीं रहे हैं। इसलिए वो लोग चिल्ला रहे हैं। वहीं राहुल गाँधी के भगवान राम का दर्शन करने अयोध्या जायेंगे के कांग्रेस सांसद पी एल पुनिया के बयान पर दया शंकर सिंह ने कहा कि इतने वर्षो तक शासन कांग्रेस ने ही किया है। यदि राम में उनकी आस्था थी तो क्यों नहीं राम मंदिर बनवा दिए वो तो राम सेतु को तोड़वा रहे थे। राम का दर्शन करने से कौन रोका है वो तो वोट के डर से एक समुदाय उनसे नाराज न हो जाय इसलिए ये लोग अयोध्या नहीं जाते हैं। अयोध्या तो स्वर्ग भूमि है सबको जाना चाहिए। अयोध्या जाकर अपने जीवन को किरितार्थ करें।
वहीं मौलाना अरशद मदनी का बयान कि महात्मा गाँधी की हत्या के बाद सम्प्रदायिकता का सिर सख़्ती से कुचल दिया गया होता तो आज देश तबाह नहीं होता के सवाल पर दया शंकर सिंह ने कहा कि महात्मा गाँधी के सपनो को चकनाचूर करने का काम वोट कि खातिर कांग्रेस पार्टी ने किया उनका नाम तो ले लिया गांधी लेकिन उनकी आत्मा को दर्द दिया तो कांग्रेस पार्टी ने दिया। आज महात्मा गांधी के सपनो को साकार करने का काम मोदी कर रहे हैं।
बाइट – दया शंकर सिंह ( परिवहन मंत्री यूपी सरकार )