लखनऊ, 15 जनवरी 2026, पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की सुप्रीमो मायावती की जन्म दिवस पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सभागार की फाल्स सीलिंग में आग गई। इससे उठे धुंए से प्रेस कांफ्रंस में अफरा तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार मायावती की पत्रकार वार्ता जब चल रही थी, तभी फाल्स सीलिंग से धुंआ निकलता दिखायी दिया। कुछ ही देर में धुंआ सभागार में फैल गया। इसके बाद सुरक्षा कर्मचारियों ने तत्काल फायर फाइटिंग उपकरणों से फाल्स सीलिंग में लगी आग पर काबू पा लिया। इसके पूर्व धुंआ उठता देख सुरक्षा कर्मचारियों ने मायावती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और सभागार को भी खाली करा लिया गया।
फाल्स सीलिंग में धुंआ उठने का कारण सार्ट सर्किट से लगी आग बतायी जा रही है।

