Web News

www.upwebnews.com

रायबरेली में दिनदहाड़े महिला की हत्या

January 16, 2026

रायबरेली में दिनदहाड़े महिला की हत्या

रायबरेली, 16 जनवरी 2026, कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक ने घर में घुसकर शिक्षक की पत्नी की हत्या कर दी। मौके से भागते समय हत्याभियुक्त को पडोसियों ने पकड़ लिया। हत्यारोपी को पुलिस को सौंप दिया गया है।

जानकारी के अनुसार अभिनव तिवारी की पत्नी चालीस वर्षीय स्वप्निल तिवारी घर में अकेली थीं। पति विद्यालय चले गए थे। इसी दौरान एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ घर में घुस गया। उसने महिला पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के कई बार करने से महिला की मृत्यु हो गई। हत्या के बाद भागते समय युवक को पड़ोसियों ने पकड़ लिया। हत्यारोपी युवक मृतका का दूर का रिश्तेदार बताया जाता है। अनुमान है कि वह लूटपाट के इरादे से घुसा होगा। महिला के विरोध पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

माघ मेला के टेंट में आग से युवक की मृत्यु

प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में गुरुवार देर रात सेक्टर-5 स्थित अन्नपूर्णा मार्ग पर बने एक टेंट में अचानक आग लग गई, जिसमें अंदर सो रहे एक युवक की झुलसकर मृत्यु हो गई।
मृतक की पहचान सराय इनायत थाना क्षेत्र के लीलापुर कलां निवासी मानस मिश्रा (22) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मानस मिश्रा के रूप में हुई है। गुरुवार रात करीब 9:30 बजे टेंट में आग लगी, जिसने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया। उस समय मानस मिश्रा टेंट के अंदर सो रहे थे और आग की चपेट में आने से बाहर नहीं निकल सके। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
फायर कर्मियों ने गंभीर हालत में मानस मिश्रा को टेंट से बाहर निकाला। पुलिस की मदद से उन्हें तत्काल एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें लगभग 90 प्रतिशत झुलसा हुआ बताया। इलाज के दौरान 2 से 3 घंटे बाद उनकी मौत हो गई।

मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु चार विशेष अभियान तिथियां निर्धारित

  • मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु 18, 31 जनवरी व 1 फरवरी सहित जनपद स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित अन्य तिथि को चलेगा विशेष अभियान: मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा
  • विशेष अभियान तिथियों में आलेख्य मतदाता सूची, गणना अवधि के दौरान अप्राप्त श्रेणी में चिन्हित मतदाता सूची तथा अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृतक, डुप्लीकेट की सूची रहेगी बूथ पर उपलब्ध
  • विशेष अभियान में हर मतदान केन्द्र पर बनेगी हेल्प डेस्क, फार्म भरने में मिलेगी सहायता
  • मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन बनाने के लिए विशेष अभियान दिवसों की होगी निगरानी : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

लखनऊ, 16 जनवरी, उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 06 जनवरी, 2026 से 06 फरवरी, 2026 तक निर्धारित की गई है। इस अवधि में मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष अभियान तिथियां 18 जनवरी, 2026 (रविवार), 31 जनवरी, 2026 (शनिवार) एवं 01 फरवरी, 2026 (रविवार) तय की गई हैं। इसके अतिरिक्त, एक चौथी विशेष अभियान तिथि जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा जनपद स्तर पर सुविधानुसार निर्धारित की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष अभियान तिथियों के दौरान प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), सहायक स्टाफ सहित निर्धारित समय पर उपस्थित रहेंगे। बीएलओ के पास 06 जनवरी, 2026 को प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची, गणना अवधि के दौरान अप्राप्य (Uncollectable) श्रेणी में चिन्हित मतदाताओं की सूची तथा अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक व डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची के साथ-साथ दावे एवं आपत्तियों से संबंधित सभी आवश्यक फार्म-6 (घोषणा-पत्र सहित), 6ए, 7 एवं 8 (घोषणा-पत्र सहित) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी, जहां मतदाताओं को फार्म भरने में आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को अभियान तिथियों की जानकारी देते हुए उनसे सहयोग प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। सभासदों, ग्राम प्रधानों एवं स्वयंसेवकों का भी नियमानुसार सहयोग लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विशेष अभियान दिवसों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि स्वंय एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रतिदिन पुनरीक्षण कार्यक्रम की गहन समीक्षा सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील की है कि निर्धारित विशेष अभियान तिथियों पर अपने संबंधित बूथों पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें तथा आवश्यक होने पर फार्म-6, 6ए, 7 एवं 8 ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से भरकर दावे एवं आपत्तियां समय से दर्ज कराएं, ताकि मतदाता सूची शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाई जा सके।

गौतमबुद्ध नगर के प्रोफेसर समेत आधा दर्जन से अधिक भाजपा समर्थक कांग्रेस में शामिल

Congress Joining

गौतमबुद्ध नगर के भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए

लखनऊ, 16 जनवरी 2026, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जनपद गौतमबुद्धनगर से वरिष्ठ भाजपा समर्थक प्रोफेसर अजय छौकर के साथ प्रदेश के जनपद गौतमबुद्धनगर एवं बुलंदशहर से सैकड़ो की संख्या में उनके समर्थकों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के समक्ष कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।  इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जॉइनिंग प्रभारी  नितिन शर्मा, गौतम बुध नगर के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं बुलंदशहर के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश भाटी, जिला कोऑर्डिनेटर गौतम बुध नगर आलोक गौड़, पूर्व सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिनेश अवाना आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सदस्यता ग्रहण करने आए हुए लोगों के के उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के जॉइनिंग प्रभारी श्री नितिन शर्मा ने कांग्रेस तिरंगा पट्टिका पहनकर एवं पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर उन्हें विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई।सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के उपरांत अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह के हालात देश और प्रदेश में व्याप्त हैं उससे आम जनमानस डरा और सहमा हुआ है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है अपराधी आए दिन हत्या, डकैती, लूट, बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। महंगाई और बेरोजगारी अपने चरमोत्कर्ष पर है, पढ़े लिखे युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं और पुलिस की लाठी खाने को विवश है। प्रदेश की जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों को अब पूरी तरह से समझ चुकी है और वह कांग्रेस पार्टी और जननायक राहुल गांधी जी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है।

आज यह उसी का ही परिणाम है कि प्रदेश के विभिन्न दलों को छोड़कर लोग कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था दिखा रहे हैं और दिन प्रतिदिन हमारा परिवार नए लोगों के आगमन से बढ़ता जा रहा है।

प्रोफेसर अजय छौकर ने अपने संबोधन में कहा कि आज भाजपा में मूल ईमानदार, मेहनती और समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है, जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी के उत्थान में अपने जीवन का अमूल्य समय और मेहनत की कमाई लगा दी वह आज हताश और निराश हैं। लोकतांत्रिक दल कही जाने वाली भाजपा आज केवल दो हाथों कठपुतली बनकर रह गई है। भाजपा के मंत्री सांसद एवं विधायक ना तो जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं और ना ही क्षेत्र के विकास में कोई योगदान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों की जमीनों का सर्किल रेट बढ़ाया नहीं गया और सस्ती दरों पर किसानों की कृषि योग्य भूमि को जबरन अधिग्रहित किया जा रहा है। जबकि जनता पर हर स्तर से टैक्स व फीस बढ़ाकर वसूली की जा रही है जिससे जनता में आज त्राहि त्राहि मची हुई है।

उन्होंने कहा कि देश को स्वस्थ, संपन्न और सुदृढ़ बनाने के लिए एक राष्ट्रभक्त, ईमानदार नेतृत्व की आवश्यकता है ईस्ट इंडिया कंपनी की नहीं। इसलिए आज हम सभी वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए भाजपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी और जननायक राहुल गांधी जी के साथ चलने का निर्णय लेते हैं ताकि एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो जहां सभी को बराबरी का अधिकार और सम्मान प्राप्त हो।

प्रोफेसर अजय छौकर के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से राधेश्याम चौहान, सुधीर छौकर, जीत पाल सिंह, मोहन चौधरी, महेंद्र सिंह सोलंकी, ओमवीर सिंह, उदयवीर सिंह, दिनेश चौधरी, जगपाल सिंह, सुदेश, गौरव जयराम, जयदेव, गोपीचंद चौधरी, अनिल चौहान, देवेंद्र सिंह, संदीप सिंह, अवधेश छौकर, टेकचंद शर्मा, सुभाष सिंह, मुकेश कुमार, भोजराज सिंह, डॉक्टर शमीम आलम, योगेश कुमार गढ़ी, डॉक्टर मोहम्मद इरफान, विनोद कुमार, नितिन राज, मुनेश कुमार, एवं दानिश खान आदि शामिल रहे।

शिक्षक पुत्र होने के नाते समझता हूँ शिक्षकों का दर्द : श्रीकांत शर्मा

Mathura MLA Shrikant Sharma

विधायक श्रीकांत शर्मा शिक्षकों को सम्मानित करते हुए

नगर क्षेत्र की संगोष्ठी में सम्मानित हुए शिक्षक
– नगर सीमा विस्तार में शामिल नवीन शिक्षकों का किया स्वागत
– मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे पूर्व मंत्री व मथुरा वृंदावन के विधायक श्रीकांत शर्मा
मथुरा, 16 जनवरी 2026, नगर संसाधन केन्द्र के शिक्षकों की शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया। इस दौरान सीमा विस्तार से नगर निगम सीमा में शामिल होने वाले 369 शिक्षकों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री व मथुरा वृंदावन के विधायक श्रीकांत शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन व प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा स्थानीय होटल में आयोजित समारोह में श्रीकांत शर्मा ने कहा कि एक शिक्षक पुत्र होने के नाते वह शिक्षकों की परेशानियों को बखूबी समझते हैं। उनका प्रयास रहता है कि शिक्षकों व परिषदीय विद्यालयों के लिए वह अपना अधिक से अधिक सहयोग दे सकें। विधायक श्रीकांत शर्मा के संबोधन ने मौजूद शिक्षकों में नई ऊर्जा का‌ संचार किया। उनके द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त शिक्षक सुनीता गुप्ता व नीरज मथुरिया को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आचार्य पूर्ण प्रकाश कौशिक जी महाराज ने कहा कि शिक्षक भविष्य की नई पीढ़ी की बुनियाद रखते हैं, इसलिए शिक्षकों का दर्जा सर्वोच्च बताया गया है। विशिष्ट अतिथि श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाध्यापक व राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शिक्षाविद डॉ0 अजय शर्मा व संघ के विभाग प्रमुख शिवकुमार शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, नगर शिक्षाधिकारी राकेश कुमार, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत, प्राथमिक के जिलाध्यक्ष लोकेश गोस्वामी, विशिष्ट बीटीसी ‌वेलफेयर के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र चौधरी ने मौजूद शिक्षकों को संबोधित किया। अतिथियों का पटुका पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर आभार प्रकट किया गया। शिक्षक संगोष्ठी में एआरपी प्रीति भटनागर, एसआरजी अमित कुमार, दिव्या मिश्रा व  रेनू राना , गिरीश कौशिक द्वारा निपुण भारत मिशन व अन्य कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई।
इस दौरान भाजपा पदाधिकारी  अजय प्रताप, शिक्षक संघ पदाधिकारी सुधीर सोलंकी, गौरव यादव, मनोज शर्मा, अरविन्द सारस्वत, उर्वशी त्रिपाठी, रमाकांत शर्मा, अटेवा संयोजक प्रदीपिका फौजदार, दीपक यादव, राजेन्द्र छौंकर, श्रद्धा गौतम, रिचा वर्मा, बृजेश शर्मा, स्तुति पांडे, एमवीडी पब्लिक स्कूल मथुरा के प्रबंधक/प्रधानाचार्य अनिल, ब्रजबिहारी, अनुराधा सिंह , मिथिलेश, हरीश शर्मा, अंजू गौतम, पदमा, योगेंद्र चाहर, सतीश कुमार, सुनीता गुप्ता, नीरज मथुरिया, मधुरानी शर्मा, मधु अग्रवाल, नकुल सिरोही, सविता चतुर्वेदी समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। समारोह का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री बलवीर सिंह द्वारा किया गया।
« Newer PostsOlder Posts »