Web News

www.upwebnews.com

अंकिता भंडारी मामले को लेकर कांग्रेस का देहरादून में प्रदर्शन

January 5, 2026

अंकिता भंडारी मामले को लेकर कांग्रेस का देहरादून में प्रदर्शन

देहरादून,04 जनवरी 2026, अंकिता भंडारी की हत्या मामले ने उत्तराखंड की राजनीति को एक बार फिर गरमा दिया है। इसी मामले को लेकर कांग्रेस ने रविवार को देहरादून में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन और मुख्यमंत्री आवास तक मार्च के भारी संख्या में नागरिक पहुंचे। इनमें महिलाओं की भी पर्याप्त संख्या थी।

अंकिता भंडारी Ankita Bhandari का मामला गत दिनों उर्मिला सनावर के आरोपों के बाद सुर्खियों में आया है। उन्होंने इस मामले को किसी वीआईपी से जोड़ते हुए सनसनी फैला दी थी। तभी से उत्तराखंड में विपक्ष इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। इसी मांग को लेकर कांग्रेस रविवार को मुख्यमंत्री आवास तक कूच करने का फैसला किया। हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग करके प्रदर्शनकारियों को पहले ही रोक दिया। लेकिन प्रदर्शन के कारण शहर में यातायात जाम की स्थिति हो गई। पूरा राजपुर रोड जाम हो गया।

11 को देहरादून बंद

प्रदर्शन में भारी संख्या में अन्य पहाड़ी जिलों के लोग भी पहुंचे। इससे कांग्रेस उत्साहित है। अब कांग्रेस ने 11 जनवरी को देहरादून बंद का आह्वाहन किया है।