सम्भल, 11 जनवरी 2026 (उप्र समाचार सेवा)। थाना क्षेत्र के गांव पोटा में खेत पर परिवार के साथ गई नौ साल की बालिका को कुत्तों के झुंड ने घेर लिया और नौंच नौंच कर मार डाला। कुत्ते इतने हमलावर और हिंसक थे कि बच्ची का एक हाथ शरीर से अलग करके ले गए। एक पैर भी काट लिया। पूरे शरीर को नोच डाला। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी बंटी की नौ साल की बेटी रिया परिवार के साथ खेत पर चली गई थी। वह कुछ देर बाद अकेली ही वापस घर लौटने लगी तभी जंगल में आवारा घूम रहे कुत्तों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया।
