Web News

www.upwebnews.com

Hathras पंडित नथाराम गौड की 152वीं जयंती पर भव्य आयोजन

January 15, 2026

Hathras पंडित नथाराम गौड की 152वीं जयंती पर भव्य आयोजन

Pandit Natharam Gaur, Music, Songs
आयोजन में मंचासीन अतिथि
हाथरस।नौटंकी और संगीत सम्राट पंडित नथाराम गौड की 152वीं जयंती के अवसर पर श्याम प्रेस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य डॉक्टर खेमचंद यदुवंशी द्वारा खाटू श्याम की वंदना के साथ किया गया। मुख्य अतिथि आईसीसीआर नई दिल्ली के कार्यक्रम अधिकारी सुनील विश्वकर्मा रहे।
विशिष्ट अतिथियों में डॉ बी के चंद्रशेखर उप प्राचार्य दिल्ली शिक्षा विभाग गाजियाबाद, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष आशीष शर्मा, चेतन उपाध्याय, कवि अनिल बौहरै, डॉ जितेंद्र स्वरुप शर्मा फौजी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संस्था के पदाधिकारियों पंडित आशीष गौड, उपनीत गौड और राहुल गौड द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि सुनील विश्वकर्मा ने अपने विचार रखते हुए पंडित नथाराम गौड को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग रखी, जिसे मंच और उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि के साथ समर्थन दिया। इस अवसर पर पंडित नथाराम गौड द्वारा रचित नौटंकी पद्मावती रणवीर का मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
मंचन में सिंह राजस्थानी, धर्मपाल सिंह, मास्टर सलीम खान, चौधरी रुस्तम सिंह, महाराज सिंह तोमर, ऋतुराज रघुवंशी सहित अन्य कलाकारों ने शानदार अभिनय प्रस्तुत किया। सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साहित्यकारों एवं संगीतकारों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को जलपान एवं प्रसादी वितरित की गई। खाटू श्याम के जयकारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।