Web News

www.upwebnews.com

इतिहास में पहली बार 108 स्वर्ण कलशों से किया गया वासुपूज्य भगवान का महास्तिकाभिषेक

January 1, 2026

इतिहास में पहली बार 108 स्वर्ण कलशों से किया गया वासुपूज्य भगवान का महास्तिकाभिषेक

उप्रससे,अजय बरया

 

ललितपुर। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध  दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पावागिरि सहित तालबेहट के दोनों जैन मंदिरों में श्री जी के कलशाभिषेक से नव वर्ष – 2026 का शुभारम्भ किया। तालबेहट के पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भगवान आदिनाथ स्वामी एवं मुनिसुव्रतनाथ स्वामी का मस्तिकाभिषेक किया। वहीं वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर में इतिहास में पहली बार 108 स्वर्ण कलशों से मूलनायक भगवान वासुपूज्य स्वामी का महास्तिकाभिषेक एवं मुनिसुव्रतनाथ स्वामी का कलशाभिषेक किया। जिसमें महेंद्र जैन, सुशील मोदी, हितेंद्र पवैया, कैलाशचंद्र ललित जैन, कपिल मोदी, राकेश सतभैया, विकास पवा, जितेंद्र बड़ौरा, स्वतंत्र जैन, मनीष कड़ेसरा सहित सकल दिगम्बर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सिद्ध क्षेत्र पावागिरि पहुँचकर वात्सल्य मूर्ति बुंदेली संत मुनि सुव्रत सागर महाराज के मंगलमय सानिध्य में अभिषेक शांतिधारा एवं पूजन – विधान का आयोजन किया। इस मौके पर मुनि श्री के मुखारविन्द से मंत्रोच्चार के मध्य पवा जी भक्त परिवार बाड़ी ने चमत्कारी बाबा मूलनायक पारसनाथ स्वामी की शांतिधारा का आयोजन किया। मूलनायक के साथ भगवान आदिनाथ स्वामी, चंद्र प्रभ स्वामी, शान्तिनाथ स्वामी एवं महावीर स्वामी के मस्तिकाभिषेक एवं शांतिधारा में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। मुनि सुव्रत सागर महाराज ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा वर्ष-2025 में किये पुण्य कार्यों का आभार जताते हुए गलतियों से सीख लेकर वर्ष – 2026 का स्वागत करें। धार्मिक अनुष्ठानों की मानव जीवन में बड़ी महत्ता है। सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए श्रावकों को संयम को अंगीकार करना चाहिए। तप और त्याग के द्वारा ही मानव जीवन कल्याण संभव है। रात्रि में महाआरती एवं भक्तामर पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद जैन, मंत्री जयकुमार जैन, उपाध्यक्ष विशाल जैन पवा, चौधरी सुमत प्रकाश, प्रकाश चंद परिधान, विजय कुमार, आनंद जैन, प्रदीप कुमार, सोनल जैन, अंकित जैन, विशाल चौधरी, राहुल जैन, अमित कुमार, अचिन जैन, गौरव विरधा सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। संचालन ज्ञानचंद जैन बबीना एवं आभार व्यक्त विशाल जैन पवा ने किया।

 

मथुरा के 44 स्वयंसेवकों को आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु लखनऊ भेजा 

जिलाधिकारी ने बस को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ किया रवाना

मथुरा, 01 जनवरी 2026 ( उप्रससे)। ।गुरुवार को दिनांक 02 जनवरी 2026 से 13 जनवरी 2026 तक राज्य आपदा मोचन बल लखनऊ द्वारा आयोजित आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु जनपद के 44 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण हेतु भेजा गया। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बस को लखनऊ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के 24 एन0सी0सी0, 7 नागरिक सुरक्षा, 4 एन0एस0एस0 तथा 9 नेहरू युवा केंद्र, कुल 44 स्वयंसेवकों को आपदा मित्र के प्रशिक्षण हेतु लखनऊ भेजा जा रहा है। सभी को राज्य आपदा मोचन बल लखनऊ द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षण के आयोजन / संचालन से सबंधित समस्त व्यवस्थाएँ यथा ठहरने, भोजन, प्रशिक्षण, संबंधित सामग्री, आवागमन हेतु व्यय इत्यादि राज्य आपदा मोचन बल लखनऊ द्वारा किया जायेगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक स्वयंसेवक/वालेन्टियर को शासन द्वारा निर्गत आदेशों के अनुसार एक इमरजेंसी रिस्पॉन्डर किट प्रदान करते हुए बीमा पॉलिसी भी निर्गत की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए लखनऊ हेतु रवाना किया।

एटा में नववर्ष की रात आर्थिक तंगी और बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति ने की आत्महत्या, बिजली के पोल पर लटका मिला शव

एटा 01 जनवरी उप्रससे। जनपद की मिरहची नगर पंचायत के जिन्हैरा गांव में नववर्ष की रात एक 55 वर्षीय व्यक्ति राधाचरन भुर्जी पुत्र लालाराम भुर्जी ने बिजली के सीमेंटेड पोल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि राधाचरन आर्थिक तंगी और गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। इस कारण उन्हें भोजन भी नहीं मिल पा रहा था। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था, जबकि पिता बीमार और मां बुजुर्ग हैं।

 

घटना की सूचना मिलने पर मिरहची थानाध्यक्ष नीतू वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को विद्युत पोल से नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक के भाई विकास ने बताया कि पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि राधाचरन ने घर के पास लगे विद्युत पोल से लटककर फांसी लगा ली है। वह अपनी परेशानियों से जूझ रहे थे।

थाना प्रभारी नीतू वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को मुख्यालय मोर्चरी भेज कर पोस्टमॉर्टम कराया है। व्यक्ति बीमार और आर्थिक रूप से कमजोर था।

« Newer Posts