Web News

www.upwebnews.com

विधान सभा अध्यक्ष ने विधायक के निधन पर व्यक्त किया शोक

January 4, 2026

विधान सभा अध्यक्ष ने विधायक के निधन पर व्यक्त किया शोक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने जनपद बरेली के फरीदपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र–122 से विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
अध्यक्ष ने कहा कि प्रो. श्याम बिहारी लाल जी दो बार विधान सभा के सदस्य निर्वाचित होकर जनसेवा में सक्रिय रहे। वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास, जनसमस्याओं के समाधान तथा सामाजिक सरोकारों के प्रति सदैव सजग और प्रतिबद्ध जनप्रतिनिधि थे। उनकी सरलता, सौम्य व्यवहार और कर्मठता के कारण वे जनमानस में विशेष सम्मान रखते थे। अध्यक्ष जी ने कहा कि प्रो श्याम बिहारी लाल जी का निधन न केवल उनके परिजनों एवं समर्थकों, बल्कि प्रदेश की राजनीति और सामाजिक जीवन के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई लंबे समय तक संभव नहीं हो सकेगी।
अध्यक्ष जी ने ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने तथा शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति एवं संबल देने की प्रार्थना की है।

January 3, 2026

मथुरा के बीएसए ने अनियमितता पर प्रधानाचार्य को किया निलंबित  

मथुरा। जनपद के विकास खंड गोवर्धन स्थित संविलित विद्यालय नगला खारी में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार अध्यापकों द्वारा की गई सामूहिक शिकायत के आधार पर गठित दो सदस्यीय जांच समिति की आख्या में विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक कुशल सिंह को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आदेश के अनुसार 05 फर. 2025 को खंड शिक्षा अधिकारी बलदेव एवं मथुरा की संयुक्त जांच समिति गठित की गई थी। समिति द्वारा की गई विस्तृत जांच के उपरांत 28 दिसं 2025 को जांच आख्या प्रस्तुत की गई जिसमें कई गंभीर तथ्य सामने आए।

जांच रिपोर्ट के अनुसार विद्यालय में लगातार तीन शैक्षिक सत्रों से छात्र नामांकन में गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले दो वर्षों के मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) से संबंधित रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराए गए जिससे प्रधानाध्यापक की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं।

जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि विद्यालय में किसी प्रकार का शैक्षणिक या वित्तीय अभिलेख उपलब्ध नहीं है जो कि बेसिक शिक्षा नियमावली का खुला उल्लंघन है। विद्यालय परिसर में गंदगी, कबाड़ और अतिरिक्त कक्षों में अव्यवस्था पाई गई जिससे यह प्रतीत होता है कि प्रधानाध्यापक को शासकीय दायित्वों में कोई रुचि नहीं है।

जांच समिति ने अपनी आख्या में उल्लेख किया है कि विद्यालय को प्राप्त कम्पोजिट ग्रांट, खेलकूद सामग्री एवं ईको क्लब मद की धनराशि का कोई लेखा-जोखा उपलब्ध नहीं है। इससे सरकारी धन के दुरुपयोग एवं गबन की आशंका प्रबल हुई है। इसके अलावा अधिकांश शिक्षकों से समन्वय न करते हुए केवल एक शिक्षिका को अनुचित लाभ देना और उसे अवैध रूप से अनुपस्थित रहते हुए उपस्थित दर्शाना भी गंभीर कदाचार की श्रेणी में पाया गया है।

इन सभी तथ्यों के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति ने कुशल सिंह इंचार्ज प्रधानाध्यापक संविलित विद्यालय नगला खारी विकास खंड गोवर्धन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें संविलित विद्यालय कुंजैरा विकास खंड गोवर्धन से संबद्ध किया गया है।

निलंबन काल में उन्हें वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा मथुरा तथा खंड शिक्षा अधिकारी मांट की दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। समिति को निर्देश दिए गए हैं कि आरोप पत्र शीघ्र जारी कर एक माह के भीतर विस्तृत जांच आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए।

शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से जनपद में हड़कंप मच गया है और इसे सरकारी स्कूलों में पारदर्शिता व अनुशासन की दिशा में बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

मथुरा में माघ पूर्णिमा के दिन लगाया भंडारा

मथुरा।माघ पूर्णिमा के अवसर पर ऐतिहासिक तीर्थ विश्राम घाट पर यमुना में स्नान करने के पश्चात यमुना में पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा अनेक जगह भंडारा लगाया गया और प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर भरतपुर गेट पर विशाल भंडारा लगाया गया एवं श्रद्धालुओं एवं गरीब असहाय लोगों को भोजन वितरण किया। शाम को जोगेंद्र नाथ महादेव मंदिर में सुंदरकांड का पाठ सामूहिक रूप से किया गया एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ। काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ठाकुर बालाजी हनुमान महाराज की महाआरती की गई, प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कमोद कुमार शर्मा, डॉ नवीन शर्मा, रशीद भाई आदि का विशेष सहयोग रहा।

एटा में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य 5 जनवरी से 15 फरवरी तक

एटा 03 जनवरी उप्रससे। जनपद में एग्री स्टेट योजना के अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य दिनांक 5 जनवरी से प्रारंभ किया जा रहा है, जिसे 15 फरवरी तक पूर्ण किया जाना है। इस सर्वे के अंतर्गत जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 6,38,177 प्लॉट्स का सर्वे किया जाएगा, जो कि 788 ग्रामों में कराया जाना है।

उपनिदेशक कृषि सुमित कुमार ने बताया कि तहसील वार सर्वे लक्ष्य के अनुसार तहसील एटा में 3,38,256 प्लॉट्स, तहसील अलीगंज में 1,81,849 प्लॉट्स, तहसील जलेसर में लगभग 1,18,072 प्लॉट्स का डिजिटल सर्वे किया जाना है।

उन्होंने बताया कि सर्वे कार्य के लिए सभी सर्वेयरों की आईडी बनाई जा चुकी है तथा उन्हें प्लॉट्स का आवंटन भी कर दिया गया है। इस बार प्रत्येक सर्वेयर को लगभग 3000 प्लॉट्स का सर्वे करना है, जिससे प्राप्त आंकड़ों का उपयोग कृषि से संबंधित नीति निर्माण एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में किया जा सके।

डिजिटल क्रॉप सर्वे से पूर्व सभी सर्वेयरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को तहसील एटा एवं तहसील अलीगंज में प्रशिक्षण दिया गया, जबकि तहसील जलेसर में प्रशिक्षण कार्य आज रविवार को संपन्न कराया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि 5 जनवरी से पूर्व सभी तहसीलों में कार्यरत सर्वेयर पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हों।

इसके साथ ही उपनिदेशक कृषि ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में भी कृषकों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। वर्तमान में जनपद में 1,91,836 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण की जा चुकी है, जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अनुसार कुल 2,38,678 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री किया जाना अपेक्षित है। इस प्रकार अभी लगभग 46,842 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री किया जाना शेष है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि फार्मर रजिस्ट्री केवल पीएम किसान योजना के लाभार्थियों तक सीमित नहीं है, बल्कि खेती-किसानी करने वाले सभी कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। जिन कृषकों को आधार एवं खतौनी में नाम मिसमैच की समस्या आ रही है, वे अपने अभिलेखों में नाम संशोधित कराकर तथा जनसेवा केंद्र पर केवाईसी पूर्ण कराते हुए फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं।

कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं ग्राम विकास विभाग के कर्मचारी लगातार फील्ड में जाकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य करा रहे हैं। यदि किसी किसान भाई को किसी प्रकार की असुविधा होती है, तो वे कृषि विभाग के कर्मचारियों, संबंधित लेखपाल, पंचायत सहायक अथवा नजदीकी जनसेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

इस संबंध में जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह द्वारा लगातार कड़ी समीक्षा की जा रही है तथा सभी फील्ड कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि जनपद के समस्त पात्र कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री शीघ्र पूर्ण कराई जाए।

 

एटा में शिवमंदिर के पास कचरे से उठ रही दुर्गंध से श्रद्धालु परेशान

एटा 03 जनवरी उप्रससे। जनपद में जैथरा कस्वे के नजदीक कसौलिया गांव के प्राचीन शिव मंदिर के पास कचरा डाला जा रहा है। इससे उठने वाली दुर्गंध से श्रद्धालु परेशान हैं। मंदिर आते-जाते समय उन्हें असुविधा उठानी पड़ रही है।

नगर पंचायत पर डंपिंग ग्राउंड होने पर भी कसौलिया गांव के पास सड़क किनारे कचरा डाला जा रहा है। लंबा समय होने पर शिवमंदिर के पास कचरा के बड़े-बड़े ढेर लग गये है। कचरा अधिक एकत्रित होने पर उसे नष्ट किए जाने को नगर पंचायत कर्मचारी इसमें आग लगा देते हैं जो हर समय सुलगती रहती है। मृत पशु भी डाल दिए जाते हैं। इससे कचरे के ढेर से उठते धुएं से पूरा गांव परेशान है। तेज हवा चलने पर धुएं के साथ दुर्गंध पूरे गांव में फैल जाती है। सबसे अधिक परेशानी मंदिर आने जाने वाले शिवभक्तों को हो रही है। सुबह स्नान कर पूजा करने आने वाले लोगों का दुर्गंध से मन खराब हो जाता है। डलाव घर को लेकर परेशान गांव के हरप्रसाद, भीकम सिंह, हरिशचंद्र आदि लोगों ने बताया कई बार नगर पंचायत प्रशासन से मना किया गया है। हर बार दो-तीन दिन में समस्या के समाधान की बात कहकर टाल दिया जाता है।

« Newer PostsOlder Posts »