Web News

www.upwebnews.com

बैंक में पत्रकार से अभद्रता

January 18, 2026

बैंक में पत्रकार से अभद्रता

बलिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोशियेशन के जिला अध्यक्ष के साथ मैनेजर ने बदसलूकी कर दी। मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है।
खेजूरी थाना क्षेत्र के खड़सरा भारतीय स्टेट बैंक में अपने खाते का स्टेटमेंट लेने गए प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोशियेशन के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र नाथ सिंह के साथ शाखा प्रबंधक और गार्ड ने बदसलूकी की। उन्होंने चीफ मैनेजर से मामले की शिकायत की है।

प्रधानाध्यापक के कक्ष में लटका मिला सहायक अध्यापिका का शव

बाराबंकी, जिले के एक कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। अध्यापिका का शव प्राध्यापक के कार्यालय कक्ष में कुंडे से लटका मिला।

जानकारी के अनुसार सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम उड़वापुर में कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को सहायक अध्यापिका ऊषा वर्मा (40) का शव प्राध्यापक के कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया। शिक्षिका को विद्यालय स्टाफ द्वारा लगातार उत्पीड़ित किए जाने की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर मृतक के भाई ने ऊषा वर्मा की मृत्यु को संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ बताया है।

January 17, 2026

भाकियू अन्नदाता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ खोला मोर्चा

  • किशनपुर गांव में अपनी मांगों को लेकर अन्नदाताओं का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन
  • महावन तहसील सहित अन्य तहसीलों में नहीं बांटी गई घरौंनियां
  • सरकारी योजनाओं में लगाया जा रहा पलीता किसानों को दिया जा रहा लॉलीपॉप
  • महावन क्षेत्र में किसानों के खेतों को सस्ते दामों में लेकर बनाई जा रही अवैध कॉलोनियां: भूरा पहलवान
Bharatiya Kisan Union Anndata

भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता ने दिया धरना

मथुरा।भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के प्रदेश अध्यक्ष भूरा पहलवान एवं जिला अध्यक्ष जीतू जोशी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान महावन तहसील के गांव किशनपुर में यमुना एक्सप्रेसवे के निकट भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर  प्रदर्शन करते हुए अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए।
भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के पदाधिकारियों ने तहसील पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि मथुरा जनपद में तहसील स्तर पर किसानों का शोषण किया जा रहा है उनकी समस्याओं की अनदेखी कर बुरा बर्ताव किया जाता है।
अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर   प्रदेश अध्यक्ष भूरा पहलवान ने कहा कि महावन तहसील क्षेत्र में तहसील प्रशासन की मिली भगत से किसानों से सस्ती जमीन खरीद कर अवैध कॉलोनियां का निर्माण किया जा रहा है इस पर रोक लगाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
राजपुर खादर क्षेत्र के किसानों के निरस्त किए पट्टे बहाल किए जाए। सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर सभी ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान एवं ओपन जिम का निर्माण कराया जाए। अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का सौंदर्यीकरण करके साफ सफ़ाई करवाई जाए इस योजना के लाभ से काफी गांव वंचित हैं किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त विद्युत सप्लाई उपलब्ध कराई जाए विद्युत् कटौती से किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाध्यक्ष जीतू जोशी ने कहा कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध कब्जे को हटवाया जाए, ग्राम सिहोरा की एक गली  कीचड़ युक्त है एवं बलदेव के ग्राम कचनाउ से बरौली तक कीचड़ युक्त मार्ग है जिसके कारण मॉडर्न पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राएं नियमित रूप से विद्यालय जाने में असमर्थ हैं लेकिन ब्लॉक से लेकर बार बार शिकायत करने पर भी जिला प्रशासन इस समस्या की अनदेखी कर रहा है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा बलदेव से कचनाऊ के सड़क मार्ग को चौड़ीकरण नहीं कराया जा रहा है जिसका ठेका लेने वालों की जांच होनी चाहिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जे एस जाट एवं मंडल अध्यक्ष गोपाल सिकरवार ने कहा कि जनपद के प्रत्येक ग्राम में पशु चिकित्सालय की व्यवस्था होनी चाहिए क्योंकि इसके इलाज के अभाव में पशुओं की अकाल मौत हो रही है। निराश्रित गौ वंश किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं एवं सड़कों पर दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं इनकी व्यवस्था प्रशासन गौशालाओं में नहीं कर रहा है  इसलिए अपनी विभिन्न समस्याओं से दुखी होकर अन्नदाता अनिश्चित कालीन धरना देने पर मजबूर है।

सौ करोड़ से बन रहा है बलिया में आधुनिक बस अड्डाः दयाशंकर सिंह

बलिया, 17 जनवरी,  रसड़ा श्रीनाथ बाबा मठ के प्रांगण में कंबल वितरण क्रायक्रम का आयोजन किया गया। जहां कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, भवानी नंदन यति महाराज मौजूद रहें।जहां मंत्री ओमप्रकाश राजभर और दयाशंकर सिंह को पुष्पगुच्छ और साल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंच से कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ का परिवहन मंत्री हूं और बलिया का बस अड्डा सौ करोड़ रुपए की लागत से बना रहा हूं, उजियार घाट में बस अड्डा बना रहा हूं,आई एस बीटी बैरिया में बना रहा हूं और आज इस मंच से घोषणा करता हूं कि रसड़ा के बस अड्डे को आधुनिक बस अड्डा बनाने का काम करूंगा।जो रसड़ा का खूबसूरत बिल्डिंग होगी।बहुत जल्द बस अड्डा रसड़ा वासियों को देने का काम करूंगा।

एटा में सड़क सुरक्षा माह के तहत एआरटीओ ने स्कूल बस व लोडर वाहनों पर कार्रवाई कर काटे चालान

एटा 17 जनवरी उप्रससे। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निदेशों के क्रम में सड़क सुरक्षा माह उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को एआरटीओ सत्येंद्र कुमार ने स्कूल बस व लोडर वाहनों पर कार्रवाई करते हुए चालान किए।

जनपद में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी लोडर वाहनों पर सवारियां बैठाने और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, जिसमें वाहन सीज करना, भारी जुर्माना लगाना और चालान करना शामिल है, ताकि सड़क सुरक्षा बढ़ाई जा सके और ओवरलोडिंग पर लगाम लगाई जा सके, जैसा कि एटा सदर, अवागढ़ क्षेत्रों में हालिया अभियान चलाकर स्कूल बसों और ओवर लोडिंग वाहनों के 15 चालान काटे है।

Older Posts »