Web News

www.upwebnews.com

मथुरा के बीएसए ने अनियमितता पर प्रधानाचार्य को किया निलंबित  

January 3, 2026

मथुरा के बीएसए ने अनियमितता पर प्रधानाचार्य को किया निलंबित  

मथुरा। जनपद के विकास खंड गोवर्धन स्थित संविलित विद्यालय नगला खारी में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार अध्यापकों द्वारा की गई सामूहिक शिकायत के आधार पर गठित दो सदस्यीय जांच समिति की आख्या में विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक कुशल सिंह को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आदेश के अनुसार 05 फर. 2025 को खंड शिक्षा अधिकारी बलदेव एवं मथुरा की संयुक्त जांच समिति गठित की गई थी। समिति द्वारा की गई विस्तृत जांच के उपरांत 28 दिसं 2025 को जांच आख्या प्रस्तुत की गई जिसमें कई गंभीर तथ्य सामने आए।

जांच रिपोर्ट के अनुसार विद्यालय में लगातार तीन शैक्षिक सत्रों से छात्र नामांकन में गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले दो वर्षों के मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) से संबंधित रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराए गए जिससे प्रधानाध्यापक की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं।

जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि विद्यालय में किसी प्रकार का शैक्षणिक या वित्तीय अभिलेख उपलब्ध नहीं है जो कि बेसिक शिक्षा नियमावली का खुला उल्लंघन है। विद्यालय परिसर में गंदगी, कबाड़ और अतिरिक्त कक्षों में अव्यवस्था पाई गई जिससे यह प्रतीत होता है कि प्रधानाध्यापक को शासकीय दायित्वों में कोई रुचि नहीं है।

जांच समिति ने अपनी आख्या में उल्लेख किया है कि विद्यालय को प्राप्त कम्पोजिट ग्रांट, खेलकूद सामग्री एवं ईको क्लब मद की धनराशि का कोई लेखा-जोखा उपलब्ध नहीं है। इससे सरकारी धन के दुरुपयोग एवं गबन की आशंका प्रबल हुई है। इसके अलावा अधिकांश शिक्षकों से समन्वय न करते हुए केवल एक शिक्षिका को अनुचित लाभ देना और उसे अवैध रूप से अनुपस्थित रहते हुए उपस्थित दर्शाना भी गंभीर कदाचार की श्रेणी में पाया गया है।

इन सभी तथ्यों के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति ने कुशल सिंह इंचार्ज प्रधानाध्यापक संविलित विद्यालय नगला खारी विकास खंड गोवर्धन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें संविलित विद्यालय कुंजैरा विकास खंड गोवर्धन से संबद्ध किया गया है।

निलंबन काल में उन्हें वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा मथुरा तथा खंड शिक्षा अधिकारी मांट की दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। समिति को निर्देश दिए गए हैं कि आरोप पत्र शीघ्र जारी कर एक माह के भीतर विस्तृत जांच आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए।

शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से जनपद में हड़कंप मच गया है और इसे सरकारी स्कूलों में पारदर्शिता व अनुशासन की दिशा में बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

मथुरा में माघ पूर्णिमा के दिन लगाया भंडारा

मथुरा।माघ पूर्णिमा के अवसर पर ऐतिहासिक तीर्थ विश्राम घाट पर यमुना में स्नान करने के पश्चात यमुना में पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा अनेक जगह भंडारा लगाया गया और प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर भरतपुर गेट पर विशाल भंडारा लगाया गया एवं श्रद्धालुओं एवं गरीब असहाय लोगों को भोजन वितरण किया। शाम को जोगेंद्र नाथ महादेव मंदिर में सुंदरकांड का पाठ सामूहिक रूप से किया गया एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ। काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ठाकुर बालाजी हनुमान महाराज की महाआरती की गई, प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कमोद कुमार शर्मा, डॉ नवीन शर्मा, रशीद भाई आदि का विशेष सहयोग रहा।

January 2, 2026

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर हुई बैठक 

मथुरा। वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजेश राजपूत ने अवगत कराया है कि  मुख्यमंत्री  द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 1जनवरी से 31जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। जनवरी माह को जीरो फैटेलिटी माह के रूप में मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

शुक्रवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में बैठक आहूत की गयी, जिसमें सभी बस/ट्रक/ऑटो/ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ जीरो फैटेलिटी हेतु बैठक आहूत की गयी, जिसमें सभी बस/ट्रक ऑपरेटरों को अपने वाहनों को मार्ग से भेजने से पूर्व ब्रेक सिस्टम, क्लिच सिस्टम, फॉग लाइट, स्टेरिंग सिस्टम, बैक लाइट आदि को दुरुस्त रखने, वाहन की मानक के अनुरूप फिटनेस रखने, वाहनों को परमिट से आच्छादित करने, वाहनों में लगे इलैक्ट्रिक उपकरणों को दुरुस्त रखने की हिदायत दी गयी।

सभी बस/ट्रक चालकों अवगत कराया गया है कि लम्बी दूरी हेतु एक वाहन पर कम से कम दो ड्राइवर रखे जायें। एक चालक से 01 दिन में सिर्फ 08 घण्टे ही काम लिया जाए। सभी बस बस/ट्रक/ऑटो/ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालक अपने वाहनों में फर्स्ट ऐड बॉक्स रखना सुनिश्चित करें। सभी बसों में आपात कालीन खिड़की अवश्य लगी होनी चाहिए, वाहनों में आपातकालीन खिड़की ऐसी जगह पर लगी होनी चाहिए जहाँ आपातकाल में आसानी से प्रयोग में लाई जा सके। कोहरे में अपने वाहन की धीमी गति में ही चलाएँ। सुरक्षा के दृष्टिगत अपने निजी वाहन के पीछे लाल रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगवाएँ। मोटर वाहन कानून के अंतर्गत व्यवसायिक वाहनों में आगे की ओर सफेद व पीछे की ओर लाल रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

ब्रज में आस्था और भव्यता के साथ नव वर्ष 2026 का हुआ स्वागत

 

मंदिरों में गूंजे जयकारे

*वृन्दावन में उमड़ी आस्था की सैलाब- श्री बांके बिहारी जी के दर्शन को पहुंचे लाखों भक्त*

सुरक्षा इंतजामों ने जीता श्रद्धालुओं और पर्यटकों का दिल

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने निरंतर भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं

मथुरा। वर्ष 2026 की पहली भोर ब्रज मंडल में अटूट आस्था, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम लेकर आई। कान्हा की नगरी मथुरा- वृन्दावन की कुंज गलियों तक, नए साल का स्वागत ‘अतिथि देवो भव:’ और ‘राधे-राधे’ के उद्घोष के साथ हुआ। प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के विशेष दिशा-निर्देशों के अनुरूप, जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ के लिए ऐसी चाक-चौबंद व्यवस्था की कि लाखों लोगों ने बिना किसी बाधा के इस पावन उत्सव को मनाया।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने श्री बांके बिहारी जी मंदिर तथा आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण कर देखी श्रद्धालुओं हेतु की गई विभिन्न व्यवस्थाएं। यातायात को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा जगह जगह पर बैरियर एवं बैरिकेड लगाए गए। सभी प्रकार के गुप्त रास्तों पर पुलिस की तैनाती की गई। श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए व्ययस्थाएं सुनिश्चित की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जगह जगह पर एम्बुलेंस तथा चिकित्सकों की टीम तैनात की गई। अग्निशमन विभाग द्वारा नियमित दूरी में व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। वृंदावन में 2 जोनल तथा 7 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई तथा उनके साथी पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई।

*वृन्दावन में भक्ति की बयार*

आध्यात्मिक नगरी वृन्दावन में नव वर्ष का स्वागत शंखनाद और घंटे- घड़ियालों की गूंज के साथ हुआ। ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर में श्रद्धालुओं को सुदृढ़ सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य, सुरक्षा, यातायात, साफ-सफाई आदि की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित की गई। वृन्दावन के सप्त देवालयों श्री राधावल्लभ, श्री राधारमण और श्री राधा दामोदर मंदिर सहित अन्य मठ-आश्रमों में भोर से ही ‘जय श्री कृष्ण’ और ‘राधे- राधे’ के जयकारे गूँजने लगे।

*मथुरा और बरसाना में उमड़ा आस्था का सैलाब*

मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर में राजाधिराज के दर्शन के लिए यमुना पूजन के बाद भक्तों की कतारें विश्राम घाट तक पहुँच गईं। वहीं, श्रीकृष्ण जन्मभूमि में सुरक्षा के कड़े घेरे के बीच तीनों प्रवेश द्वारों से भक्तों का सुगम प्रवेश सुनिश्चित किया गया। उधर, बरसाना की श्री लाडली जी (श्री राधा-रानी जी) के मंदिर में भोर से ही मधुर भजनों, मंजीरों की झंकार और ढोलक की थाप पर भक्त झूमते नजर आए। पूरे कस्बे में ‘राधा-राधा’ की गूँज ने माहौल को पूरी तरह भक्ति रस में सराबोर कर दिया।

*अभेद्य सुरक्षा: ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी*

लाखों की भीड़ के बीच शांति एवं  सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस- प्रशासन द्वारा चप्पे- चप्पे पर नजर रखने के लिए आधुनिक ड्रोन और सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया गया। माइक के जरिए लगातार अनाउंसमेंट कर भीड़ को एक स्थान पर एकत्रित होने से रोका गया। प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग और वन-वे सिस्टम लागू किया गया, ताकि पैदल यात्रियों को असुविधा न हो।श्रीकृष्ण जन्मभूमि और अन्य संवेदनशील स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस बल के साथ- साथ सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी (इंटेलिजेंस) तैनात रहे ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। पुलिस और प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया की निरंतर निगरानी सुनिश्चित की गई।

January 1, 2026

मथुरा के 44 स्वयंसेवकों को आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु लखनऊ भेजा 

जिलाधिकारी ने बस को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ किया रवाना

मथुरा, 01 जनवरी 2026 ( उप्रससे)। ।गुरुवार को दिनांक 02 जनवरी 2026 से 13 जनवरी 2026 तक राज्य आपदा मोचन बल लखनऊ द्वारा आयोजित आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु जनपद के 44 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण हेतु भेजा गया। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बस को लखनऊ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के 24 एन0सी0सी0, 7 नागरिक सुरक्षा, 4 एन0एस0एस0 तथा 9 नेहरू युवा केंद्र, कुल 44 स्वयंसेवकों को आपदा मित्र के प्रशिक्षण हेतु लखनऊ भेजा जा रहा है। सभी को राज्य आपदा मोचन बल लखनऊ द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षण के आयोजन / संचालन से सबंधित समस्त व्यवस्थाएँ यथा ठहरने, भोजन, प्रशिक्षण, संबंधित सामग्री, आवागमन हेतु व्यय इत्यादि राज्य आपदा मोचन बल लखनऊ द्वारा किया जायेगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक स्वयंसेवक/वालेन्टियर को शासन द्वारा निर्गत आदेशों के अनुसार एक इमरजेंसी रिस्पॉन्डर किट प्रदान करते हुए बीमा पॉलिसी भी निर्गत की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए लखनऊ हेतु रवाना किया।

« Newer Posts