Web News

www.upwebnews.com

एटा में बिना नोटिस आशियाना उजाड़े जाने पर किसानों का नगर पालिका परिसर में अनिश्चितकालीन धरना

January 2, 2026

एटा में बिना नोटिस आशियाना उजाड़े जाने पर किसानों का नगर पालिका परिसर में अनिश्चितकालीन धरना

एटा 02 जनवरी उप्रससे। जनपद के जलेसर कस्बे में किसानों ने नगर पालिका प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। यह प्रदर्शन ऑल इंडिया किसान यूनियन के बैनर तले तहसील अध्यक्ष सोबरन सिंह के नेतृत्व में पिछले तीन दिनों से जारी है।

 

किसानों की प्रमुख मांग है कि गरीबों के आशियाने और सड़क किनारे लगे खोखों को बिना पूर्व सूचना या नोटिस के न हटाया जाए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन बिना नोटिस दिए एकतरफा आदेश जारी कर रहा है, जिससे गरीब और छोटे दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। किसानों का कहना है कि सड़क किनारे खोखे लगाकर जीवनयापन करने वाले 28 दुकानदारों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि अवैध अतिक्रमण हटाना आवश्यक है, तो यह कार्रवाई महाराणा प्रताप चौक से लेकर तहसील तक समान रूप से की जाए, न कि किसी एक वर्ग या क्षेत्र के साथ भेदभाव किया जाए।

किसानों ने प्रशासन पर सौतेला व्यवहार अपनाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सभी कदम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप, मानवीय और कानून सम्मत होने चाहिए।

इस धरने में नाथूराम, रामसेवक शर्मा, लेखराज, भगवान सिंह, राशिद, ओमकार सिंह, नहीम, सुनील, मुहम्मद कासिम, आफताब, प्रमोद सहित दर्जनों किसान और दुकानदार शामिल हैं।

 

 

एटा के गांव रामरायपुर में एक साल से सफाईकर्मी नहीं, ग्रामीणों ने स्वयं की सफाई

 

एटा 02 जनवरी उप्रससे। जनपद के जलेसर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बेरनी के रामरायपुर गांव में स्वच्छता की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पिछले एक साल से गांव में कोई सफाईकर्मी नहीं आया है, जिसके कारण नालियां चोक हो गई हैं और चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सरकारी तंत्र की इस अनदेखी से परेशान ग्रामीणों ने स्वयं सफाई अभियान चलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

 

ग्रामीणों का आरोप है कि सफाईकर्मी की नियुक्ति के बावजूद वह पिछले एक साल से अनुपस्थित है। इस स्थिति के कारण गांव की नालियां कचरे से भर गई हैं और सड़कों पर कीचड़ जमा हो गया है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ब्लॉक कार्यालय में बार-बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों ने इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे उनमें गहरा रोष है।

शुक्रवार को रामरायपुर के ग्रामीण हाथों में झाड़ू और फावड़ा लेकर सड़कों पर उतरे। उन्होंने श्रमदान कर गांव की नालियों की सफाई की और मुख्य मार्गों से कचरा हटाया। इस दौरान ग्रामीणों ने अनुपस्थित सफाईकर्मी की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी की और प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठाए।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (किसान) के प्रदेश महासचिव प्रत्येन्द्र शाह सिसोदिया भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी वेतन ले रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर काम नहीं हो रहा है। सिसोदिया ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही गांव में सफाई व्यवस्था बहाल नहीं की गई और दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो यूनियन एक बड़ा आंदोलन शुरू करने पर विवश होगी। इस सफाई अभियान और प्रदर्शन में ईमान सिसोदिया, रमन सिसोदिया, लोकेंद्र शाह, विवेक चौहान, अमित चौहान, करन ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

वर्जन

खंड विकास अधिकारी पीएस आनंद ने बताया कि सफाई को लेकर ग्रामीणों द्वारा समस्या से अवगत नहीं कराया गया है लेकिन गांव में टीम भेज कर सफाई करायी जाएगी।

 

January 1, 2026

एटा में नववर्ष की रात आर्थिक तंगी और बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति ने की आत्महत्या, बिजली के पोल पर लटका मिला शव

एटा 01 जनवरी उप्रससे। जनपद की मिरहची नगर पंचायत के जिन्हैरा गांव में नववर्ष की रात एक 55 वर्षीय व्यक्ति राधाचरन भुर्जी पुत्र लालाराम भुर्जी ने बिजली के सीमेंटेड पोल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि राधाचरन आर्थिक तंगी और गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। इस कारण उन्हें भोजन भी नहीं मिल पा रहा था। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था, जबकि पिता बीमार और मां बुजुर्ग हैं।

 

घटना की सूचना मिलने पर मिरहची थानाध्यक्ष नीतू वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को विद्युत पोल से नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक के भाई विकास ने बताया कि पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि राधाचरन ने घर के पास लगे विद्युत पोल से लटककर फांसी लगा ली है। वह अपनी परेशानियों से जूझ रहे थे।

थाना प्रभारी नीतू वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को मुख्यालय मोर्चरी भेज कर पोस्टमॉर्टम कराया है। व्यक्ति बीमार और आर्थिक रूप से कमजोर था।

December 31, 2025

एटा में खराब पड़े राजकीय नलकूप के कारण फसले हो रही बर्बाद

एटा 31 दिसंबर उप्रससे। प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही किसानों को निःशुल्क विद्युत उपयोग किए जाने का तोहफा भले ही दे दिया हो, लेकिन सरकारी नलकूपों की स्थिति कैसी है यह किसी से छिपी नहीं है। कभी किसी नलकूप में कोई खराबी तो कभी किसी नलकूप में खराबी होने के चलते किसानों की फसलों को समय से पानी नहीं मिल पाने के चलते किसान परेशान है। किसानों ने नलकूप सही कराए जाने की गुहार डीएम एवं अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड से लगाई है। किसानों ने बताया कि विकास खण्ड निधौली कलां के गांव गदुआ में राजकीय नलकूप संख्या 227 ई०जी० काफी समय से खराब पड़ा हुआ है जिसके चलते गेहूं की फसल बर्बाद होने के कगार पर है। इस नलकूप को सही कराए जाने हेतु कई बार विभागीय अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया गया, लेकिन अवर अभियंता ओमप्रकाश कोई बात सुनने को तैयार नहीं है। किसान नलकूप विभाग के चक्कर काटकर परेशान हो चुके हैं। किसानों ने अधिशासी अभियंता नलकूप खंड एवं जिले के डीएम प्रेमरंजन सिंह से नलकूप संख्या 227 गदुआ को सही कराए जाने की गुहार लगाई है। शिकायत करने वाले किसान रवि यादव ब्लॉक अध्यक्ष युवक मंगल दल निधौली कला, सर्वेश कुमार, सुरेश चंद्र, देवेंद्र कुमार, सत्यपाल सिंह, सौरभ कुमार, अरवेश कुमार आदि प्रमुख हैं।

 

एटा में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तिमय रहा माहौल

http://UPWEBNEWS.COMएटा 31 दिसंबर उप्रससे। जनपद के सकीट नगर में अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर तृतीय विशाल मेले का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। भगवान श्रीराम ब्राह्मण समाज मंदिर, सकीट के तत्वावधान में आयोजित इस मेले में नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
कार्यक्रम के तहत मंदिर परिसर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी सहित अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां शामिल थीं। ढोल-नगाड़ों की गूंज और “जय श्रीराम” के जयकारों से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी, जहां नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर इसका स्वागत किया और श्रद्धा भाव से आरत…

« Newer Posts