Web News

www.upwebnews.com

बुलंदशहर में जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप, पूर्व विधायक के भतीजे की पीट-पीटकर हत्या

January 5, 2026

बुलंदशहर में जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप, पूर्व विधायक के भतीजे की पीट-पीटकर हत्या

बुलंदशहर। Bulandshahar यूपी के बुलंदशहर जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र में रविवार देर शाम जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव ग्यासपुर के निकट स्थित एक बाग की पैमाइश के दौरान दबंगों ने बसपा के पूर्व विधायक मरहूम हाजी अलीम के भतीजे सूफियान (43) की लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हमले में सूफियान का बड़ा भाई अकरम (45) गंभीर रूप से घायल हो गया।
पैमाइश के दौरान भड़का विवाद
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा के पास स्थित बाग की भूमि को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार को सूफियान और अकरम बाग की पैमाइश कराने मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष से कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक संघर्ष में बदल गई।
आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने सूफियान और अकरम पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिजन दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सूफियान को मृत घोषित कर दिया। अकरम की हालत गंभीर होने पर उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। सूफियान की मौत की खबर फैलते ही जिला अस्पताल में समर्थकों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हालात को देखते हुए जिला अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। तनाव को देखते हुए कई थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है।