Web News

www.upwebnews.com

Badaun: मायावती पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी तलब

January 9, 2026

Badaun: मायावती पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी तलब

बदायूं, 08 जनवरी 2026, जिले की एक अदालत ने कांग्रेस नेता और लोक सभा में नेता विरोधी राहुल गांधी और पूर्व सांसद उदित राज को नोटिस जारी कर 29 जनवरी को तलब किया है। उनपर बसपा नेता मायावती के किलाफ टिप्पणी करने का आरोप है।

अपर जिला जज पूनम सिंघल ने नोटिस जारी कर कहा है कि दोनो नेता स्वम अथवा अपने वकील के माध्यम से उनकी कोर्ट में उपस्थित हों। बसपा नेता और वकील जय सिंह सागर ने फौजदारी की याचिका दायर की है। आरोप है कि नेताओं ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की।

Notice to Rahul Gandhi by Badaun Court, About difamatory comment on Mayawati