Web News

www.upwebnews.com

विधायक अंजुला माहौर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से की भूमि आवंटन पर वार्ता

January 15, 2026

विधायक अंजुला माहौर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से की भूमि आवंटन पर वार्ता

 विधायक अंजुला माहौर के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलता  प्रतिनिधिमंडल
हाथरस। सदर विधायक अंजुला माहौर के तत्वावधान में शहर के उद्योगपति, व्यापारी एवं समाजसेवियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी आवास पर जिलाधिकारी अतुल वत्स से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति देवेंद्र मोहता ने किया।
वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने वाटर वर्क्स स्थित जीएसटी कार्यालय हेतु आवंटित भूमि से संबंधित लंबित पत्रावलियों को शीघ्र पूर्ण कराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर अवगत कराया गया कि वर्ष 2007 में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा वाटर बॉक्स स्थित बिजली घर की स्थापना हेतु नगर पालिका की भूमि आवंटित की गई थी तथा वर्तमान में उसी क्षेत्र में ऑडिटोरियम निर्माण हेतु भूमि आवंटन की प्रक्रिया भी प्रचलित है। प्रतिनिधिमंडल ने उक्त सभी प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही कर आवंटन पूर्ण कराने की मांग रखी।
जिलाधिकारी अतुल वत्स ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि जनहित एवं व्यापारिक हितों को ध्यान में रखते हुए भूमि आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर के समग्र एवं बहुआयामी विकास के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का सामूहिक प्रयास आवश्यक है।

आगरा–अलीगढ़ हाईवे पर युवक का शव मिला

हाथरस, 15 जनवरी 2026,  आगरा–अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सासनी कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब हनुमान चौकी से आगे सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। शव दिखाई देने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सासनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट या हिंसा के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, जिससे मौत के कारणों को लेकर संशय बना हुआ है।
पुलिस ने मौके पर काफी देर तक शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद शव को एम्बुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान, घटनास्थल तक पहुंचने के कारणों और मौत की परिस्थितियों को लेकर आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है तथा सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

Hathras पंडित नथाराम गौड की 152वीं जयंती पर भव्य आयोजन

Pandit Natharam Gaur, Music, Songs
आयोजन में मंचासीन अतिथि
हाथरस।नौटंकी और संगीत सम्राट पंडित नथाराम गौड की 152वीं जयंती के अवसर पर श्याम प्रेस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य डॉक्टर खेमचंद यदुवंशी द्वारा खाटू श्याम की वंदना के साथ किया गया। मुख्य अतिथि आईसीसीआर नई दिल्ली के कार्यक्रम अधिकारी सुनील विश्वकर्मा रहे।
विशिष्ट अतिथियों में डॉ बी के चंद्रशेखर उप प्राचार्य दिल्ली शिक्षा विभाग गाजियाबाद, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष आशीष शर्मा, चेतन उपाध्याय, कवि अनिल बौहरै, डॉ जितेंद्र स्वरुप शर्मा फौजी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संस्था के पदाधिकारियों पंडित आशीष गौड, उपनीत गौड और राहुल गौड द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि सुनील विश्वकर्मा ने अपने विचार रखते हुए पंडित नथाराम गौड को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग रखी, जिसे मंच और उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि के साथ समर्थन दिया। इस अवसर पर पंडित नथाराम गौड द्वारा रचित नौटंकी पद्मावती रणवीर का मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
मंचन में सिंह राजस्थानी, धर्मपाल सिंह, मास्टर सलीम खान, चौधरी रुस्तम सिंह, महाराज सिंह तोमर, ऋतुराज रघुवंशी सहित अन्य कलाकारों ने शानदार अभिनय प्रस्तुत किया। सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साहित्यकारों एवं संगीतकारों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को जलपान एवं प्रसादी वितरित की गई। खाटू श्याम के जयकारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

हाथरस में शीत लहर से ढाई महीने की बच्ची की मृत्यु

हाथरस, 15 जनवरी 2026, जनपद में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है, जिसका सबसे ज्यादा असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। ठंड की चपेट में आकर न केवल बुजुर्ग बल्कि छोटे-छोटे बच्चे भी सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
थाना चंदपा क्षेत्र के ककोड़ी गांव में ठंड लगने से ढाई महीने की बच्ची गणिका, पुत्री अरविंद की मौत हो गई। बुधवार को परिजन बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिला अस्पताल की ओपीडी और महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में प्रतिदिन करीब सौ बच्चे खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। वहीं निजी अस्पतालों में भी ऐसे मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।
जिला अस्पताल के चिकित्सक केपी सिंह ने बताया कि दिन में धूप निकलने के बावजूद सुबह और रात के समय तेज ठंड पड़ रही है, जिससे बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को ठंड से बचाकर रखें, उन्हें गर्म कपड़े पहनाएं और गर्म पानी से नहलाएं।

पार्टी विचारधारा को विभिन्न वर्गों तक पहुंचाएं मोर्चा और प्रकोष्ठ: पंकज चौधरी

लखनऊ 15 जनवरी 2026 भारतीय जनता पार्टी के राज्यमुख्यालय पर गुरूवार को पार्टी के मोर्चो, प्रकोष्ठों और विभागों के अध्यक्ष/महामंत्री, संयोजक/सहसंयोजको की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों का प्रदेश अध्यक्ष एवं केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री पंकज चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह ने मार्गदर्शन किया। संचालन विभाग/प्रकोष्ठों के प्रभारी श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री पंकज चौधरी ने कहा कि विभाग और प्रकोष्ठों में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि संगठन में कोई भी दायित्व छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि हर दायित्व समान रूप से महत्वपूर्ण होता है। कार्यकर्ता अपने परिश्रम, समर्पण और संगठनात्मक कौशल के बल पर पार्टी और समाज में अपनी विशिष्ठ पहचान बनाता है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज चौधरी ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों और क्षेत्रों तक पार्टी की विचारधारा पहुंचाने में विभागों और प्रकोष्ठों की निर्णायक भूमिका होती है। इनके माध्यम से विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों और वर्गों में काम करने वाले लोगों को पार्टी से जोड़ा जाता है, जिससे संगठन और अधिक मजबूत होता है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण, गांव, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के उत्थान के लिए ऐतिहासिक और अभूतपूर्व कार्य किए हैं। आज देश आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के संकल्प के साथ तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने कानून-व्यवस्था, सुशासन, बुनियादी ढांचे के विकास और गरीब कल्याण के क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए हैं। उत्तर प्रदेश आज देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो रहा है और यह परिवर्तन भाजपा सरकार की नीतियों और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है।
श्री पंकज चौधरी ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को संपर्क, संवाद और सेवा के भाव के साथ जनता के बीच जाकर कार्य करना होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी पर जोर देते हुए कहा कि हमें 2017 से भी बड़ी और ऐतिहासिक विजय के लक्ष्य के साथ अभी से जुट जाना है। संगठन ने जो भी दायित्व सौंपा है, उसे पूरी निष्ठा, अनुशासन और समर्पण के साथ निभाना प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं है। मुद्दाविहीन विपक्ष झूठ, भ्रम और दुष्प्रचार के सहारे जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का जागरूक और प्रतिबद्ध कार्यकर्ता विपक्ष के हर झूठ को तथ्यों और सच्चाई के साथ बेनकाब करेगा।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा का संगठन कार्यकर्ता-आधारित और विचारधारा-प्रधान संगठन है। पार्टी की सबसे बड़ी शक्ति उसका अनुशासित, समर्पित और प्रशिक्षित कार्यकर्ता है, जो हर परिस्थिति में संगठन के लिए खड़ा रहता है।
उन्होंने कहा कि मोर्चा, विभाग और प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता पार्टी और समाज के बीच सेतु का कार्य करते हैं। इन्हीं के माध्यम से पार्टी की नीतियां, सरकार की योजनाएं और संगठन का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंचता है। संगठन की मजबूती का आधार यही इकाइयां हैं, जो निरंतर संपर्क, संवाद और सेवा के माध्यम से जनविश्वास को सुदृढ़ करती हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह संगठन की योजनानुसार जनहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाए तथा सरकार की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाए। इससे संगठन और समाज के बीच विश्वास और अधिक मजबूत होगा।

« Newer PostsOlder Posts »