Web News

www.upwebnews.com

एटा में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य 5 जनवरी से 15 फरवरी तक

January 3, 2026

एटा में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य 5 जनवरी से 15 फरवरी तक

एटा 03 जनवरी उप्रससे। जनपद में एग्री स्टेट योजना के अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य दिनांक 5 जनवरी से प्रारंभ किया जा रहा है, जिसे 15 फरवरी तक पूर्ण किया जाना है। इस सर्वे के अंतर्गत जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 6,38,177 प्लॉट्स का सर्वे किया जाएगा, जो कि 788 ग्रामों में कराया जाना है।

उपनिदेशक कृषि सुमित कुमार ने बताया कि तहसील वार सर्वे लक्ष्य के अनुसार तहसील एटा में 3,38,256 प्लॉट्स, तहसील अलीगंज में 1,81,849 प्लॉट्स, तहसील जलेसर में लगभग 1,18,072 प्लॉट्स का डिजिटल सर्वे किया जाना है।

उन्होंने बताया कि सर्वे कार्य के लिए सभी सर्वेयरों की आईडी बनाई जा चुकी है तथा उन्हें प्लॉट्स का आवंटन भी कर दिया गया है। इस बार प्रत्येक सर्वेयर को लगभग 3000 प्लॉट्स का सर्वे करना है, जिससे प्राप्त आंकड़ों का उपयोग कृषि से संबंधित नीति निर्माण एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में किया जा सके।

डिजिटल क्रॉप सर्वे से पूर्व सभी सर्वेयरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को तहसील एटा एवं तहसील अलीगंज में प्रशिक्षण दिया गया, जबकि तहसील जलेसर में प्रशिक्षण कार्य आज रविवार को संपन्न कराया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि 5 जनवरी से पूर्व सभी तहसीलों में कार्यरत सर्वेयर पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हों।

इसके साथ ही उपनिदेशक कृषि ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में भी कृषकों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। वर्तमान में जनपद में 1,91,836 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण की जा चुकी है, जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अनुसार कुल 2,38,678 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री किया जाना अपेक्षित है। इस प्रकार अभी लगभग 46,842 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री किया जाना शेष है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि फार्मर रजिस्ट्री केवल पीएम किसान योजना के लाभार्थियों तक सीमित नहीं है, बल्कि खेती-किसानी करने वाले सभी कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। जिन कृषकों को आधार एवं खतौनी में नाम मिसमैच की समस्या आ रही है, वे अपने अभिलेखों में नाम संशोधित कराकर तथा जनसेवा केंद्र पर केवाईसी पूर्ण कराते हुए फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं।

कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं ग्राम विकास विभाग के कर्मचारी लगातार फील्ड में जाकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य करा रहे हैं। यदि किसी किसान भाई को किसी प्रकार की असुविधा होती है, तो वे कृषि विभाग के कर्मचारियों, संबंधित लेखपाल, पंचायत सहायक अथवा नजदीकी जनसेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

इस संबंध में जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह द्वारा लगातार कड़ी समीक्षा की जा रही है तथा सभी फील्ड कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि जनपद के समस्त पात्र कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री शीघ्र पूर्ण कराई जाए।

 

एटा में शिवमंदिर के पास कचरे से उठ रही दुर्गंध से श्रद्धालु परेशान

एटा 03 जनवरी उप्रससे। जनपद में जैथरा कस्वे के नजदीक कसौलिया गांव के प्राचीन शिव मंदिर के पास कचरा डाला जा रहा है। इससे उठने वाली दुर्गंध से श्रद्धालु परेशान हैं। मंदिर आते-जाते समय उन्हें असुविधा उठानी पड़ रही है।

नगर पंचायत पर डंपिंग ग्राउंड होने पर भी कसौलिया गांव के पास सड़क किनारे कचरा डाला जा रहा है। लंबा समय होने पर शिवमंदिर के पास कचरा के बड़े-बड़े ढेर लग गये है। कचरा अधिक एकत्रित होने पर उसे नष्ट किए जाने को नगर पंचायत कर्मचारी इसमें आग लगा देते हैं जो हर समय सुलगती रहती है। मृत पशु भी डाल दिए जाते हैं। इससे कचरे के ढेर से उठते धुएं से पूरा गांव परेशान है। तेज हवा चलने पर धुएं के साथ दुर्गंध पूरे गांव में फैल जाती है। सबसे अधिक परेशानी मंदिर आने जाने वाले शिवभक्तों को हो रही है। सुबह स्नान कर पूजा करने आने वाले लोगों का दुर्गंध से मन खराब हो जाता है। डलाव घर को लेकर परेशान गांव के हरप्रसाद, भीकम सिंह, हरिशचंद्र आदि लोगों ने बताया कई बार नगर पंचायत प्रशासन से मना किया गया है। हर बार दो-तीन दिन में समस्या के समाधान की बात कहकर टाल दिया जाता है।

ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में तेजी लाएः योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 03 जनवरी 2026, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में पंचायतीराज विभाग Panchaytiraj के कार्यां की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर तभी बन सकता है, जब हमारी ग्राम पंचायतें आत्मनिर्भर बनें। ग्राम पंचायतों की आय को बढ़ाने के लिये कार्ययोजना बनाकर कार्य करना होगा। उन्होंने ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उत्सव भवन के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उत्सव भवन का उपयोग प्राथमिकता के आधार पर मांगलिक कार्यक्रम के लिए किया जाए। अन्य दिनों में उत्सव भवन का उपयोग योग/वेलनेस से जुड़ी गतिविधियों के लिए किया जाए। सहालग के दौरान कई मांगलिक कार्यक्रम होने पर समय तय कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को उत्सव भवन का लाभ दिया जाए। ब्लॉक स्तर पर योजना का विस्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्सव भवन के निर्माण कार्यों में सी0एस0आर0, विधायक निधि तथा मातृभूमि योजना के अन्तर्गत सहयोग लिया जाए।
मुख्यमंत्री ने मातृभूमि योजना से उत्तर प्रदेश के प्रवासियों को जोड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि योजना के तहत अपना सहयोग देने वाले प्रवासियों के पूर्वजों के नाम पर परियोजना का नाम रखा जाए। साथ ही, ऐसे प्रवासियों को प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाए, ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा लें।
बैठक में मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने अवगत कराया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 9.67 लाख व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष अब तक 4.79 लाख शौचालय निर्मित हो चुके हैं। इसी के साथ उत्तर प्रदेश पूरे देश में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में पहले स्थान पर है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में देश में निर्मित कुल 17.26 लाख शौचालयों में से 28 प्रतिशत अकेले उत्तर प्रदेश में निर्मित हुए हैं।
अधिकारियों ने यह भी अवगत कराया कि 282 प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन इकाई के निर्माण का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 103 इकाइयों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इन इकाइयों से 304 विकास खण्ड और नगरीय एम0आर0एफ0 से 515 विकास खण्ड आच्छादित हैं। 132 इकाइयां निर्माणाधीन हैं। इस पर मुख्यमंत्री जी ने सभी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के समक्ष जिला पंचायतों द्वारा राजस्व वसूली का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष में जिला पंचायतों द्वारा 334.10 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली प्राप्त हुई थी, जो लक्ष्य के सापेक्ष 81.23 प्रतिशत थी। वहीं, वर्तमान वित्तीय वर्ष में नवम्बर माह तक 271.48 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली हुई है, जो लक्ष्य के सापेक्ष 140.89 प्रतिशत है। इस उपलब्धि के लिये मुख्यमंत्री जी ने विभागीय अधिकारियों की सराहना करते हुए राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में देश में विकसित व सफल पद्धति के माध्यम से सीवर और ड्रेनेज के पानी को शुद्ध किया जा सकता है, जिसका इस्तेमाल खेती के साथ-साथ बागवानी के लिए किया जाए। प्रदेश में 160 एफ0एस0टी0पी0 के निर्माण का कार्य अति शीघ्र प्रारम्भ किए जाए। उन्होंने अधिकारियों से इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये कि प्रदेश में 11,350 डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय-सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि डिजिटल लाइब्रेरी में उपयोग होने वाले कम्प्यूटर व फर्नीचर की क्वालिटी उत्कृष्ट हो तथा पुस्तकें स्थानीय छात्र-छात्राओं की आवश्यकता के अनुरूप हों, इसका विशेष ध्यान दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि हर ग्राम पंचायत में यथासम्भव इण्टीग्रेटेड कैम्पस बनाया जाए, जहां विद्यालय, उत्सव भवन, खेल का मैदान, ओपन जिम, पार्क, मॉडल शॉप आदि की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि इण्टीग्रेटेड कैम्पस के लिए भूमि के चयन की प्रक्रिया में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए। इनका निर्माण ऐसे स्थान पर हो, जहां पर हर किसी की पहुंच आसान हो।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में खुली चौपाल की व्यवस्था की जाए। इसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जाए। साथ ही, लाभार्थियों का सत्यापन व नए लाभार्थियों का चयन किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय और अन्य स्थानों पर 15 से 16 लोगों को सरकार द्वारा रोजगार दिया गया है। सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सभी को माध्यम बनाया जाए। ग्राम पंचायतों में आय के स्रोत बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए तथा ग्राम पंचायतों की भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि पंचायतीराज विभाग के सभी अधिकारियों की वर्ष में एक बार लखनऊ में भौतिक रूप से बैठक आयोजित कर विकास कार्यों की समीक्षा की जाए। इसके अलावा, हर माह वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज विभाग एक-एक कार्य की मॉनीटरिंग का एक मजबूत सिस्टम विकसित करे, ताकि समय से योजनाएं पूरी हो सकें।

 

योगी आदित्यनाथ ने बरेली पहुंचकर दिवंगत विधायक को दी श्रद्धांजलि

बरेली, 03 जनवरी 2026, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बरेली पहुंचकर फरीदपुर के दिवंगत विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल के पार्थिव शरीपर पुष्प चक्र अर्पित किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने स्व. लाल के परिवार से भेंट कर उन्हें इस दुख की घड़ी में ढाढस बंधाया और सांत्वना दी। इस दौरान उनके साथ बरेली के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

धार्मिक नगरों में सुचारू व्यस्वस्था के लिए सीएम के निर्देश

लखनऊ,  03 जनवरी 2026, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM UP YOGI ADITYANATH  ने प्रदेश में माघ माह में होने वाले प्रयागराज समेत अन्य जनपदों में धार्मिक मेले में व्यवस्थआएं सुचारू बनाये रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। प्रदेश के अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देस देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रमुख धर्म स्थलों और धार्मिक नगरों में सफाई, यातायात और कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ रखा जाए।

मुख्यमंत्री जी ने प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, चित्रकूट, हापुड़ (गढ़मुक्तेश्वर), मथुरा-वृन्दावन, फर्रुखाबाद, शाहजहाँपुर सहित माघ मेला से जुड़े सभी प्रमुख जनपदों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के आवागमन, घाटों व मन्दिर परिसरों की स्वच्छता, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, कण्ट्रोल रूम, भीड़ प्रबन्धन एवं मेला क्षेत्र में प्रवेश-निकास की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अराजकता को बढ़ावा न मिले और सभी श्रद्धालु सुरक्षित वातावरण में स्नान एवं पूजा कर सकें।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज के माध मेले में अस्पतालों, मेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस, स्वच्छ शौचालय, पेयजल एवं महिला सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। घाटों पर गोताखोरों की पर्याप्त तैनाती रहे, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।
मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्देश दिए कि मेला क्षेत्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध एवं अराजक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। किसी भी महिला श्रद्धालु को असुविधा या भय का सामना न करना पड़े, यह प्रशासन सुनिश्चित करे।
मुख्यमंत्री जी ने भीषण शीतलहर को देखते हुए रैन बसेरों की पर्याप्त व्यवस्था, अलाव जलाने, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं सार्वजनिक स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने के लिए विवश न हो। पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और जरूरतमन्दों को रैन बसेरों तक पहुँचाया जाए।
मुख्यमंत्री ने संगठनों के नाम पर अराजकता फैलाने, गुण्डागर्दी करने अथवा प्रशासन पर दबाव बनाने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और आम नागरिक को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जनपदों को बाढ़ बचाव की योजना के विषय में कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि अगले 10 दिनों में इसकी विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए। PRAYAGRAJ, MAGH MELA

 

« Newer PostsOlder Posts »