देवरिया। जिला जेल देवरिया में बंद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की देर रात दो बजे हालत बिगड़ी, हार्ट अटैक की आशंका के बीच गोरखपुर रेफर किया गया।
ठाकुर एक मामले में जिला जेल में बंद हैं।
देवरिया। जिला जेल देवरिया में बंद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की देर रात दो बजे हालत बिगड़ी, हार्ट अटैक की आशंका के बीच गोरखपुर रेफर किया गया।
ठाकुर एक मामले में जिला जेल में बंद हैं।
नई दिल्ली, 07 जनवरी 2026, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में सोमवार रात हुई आपत्तिजनक नारेबाजी पर एफआईआर होगी। जेएनयू प्रशासन ने बसंतकुंज थाने की मामले की लिखित जानकारी देते हुए एफआईआर दर्ज करने को कहा है।
ज्ञातव्य है कि सोमवार रात जेएनयू छात्र संघ के कुछ पदाधिकारी और छात्र परिसर में एक ढाबे पर एकत्र हुए थे। यहां इन छात्र नेताओं और उनके सहयोगियों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक नारेबाजी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद हड़कंप मच गया।
ये नारेबाजी सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय से दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद और अलगाववादी आरोपों में घिरे शरजील इस्लाम की जमानत याचिकाएं खारिज होने के पर आक्रोश व्यक्त करते हुए की गई।
देहरादून, 07 जनवरी 2026, अंकिता भंडारी मामले पर मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेस वार्ता के बाद यह माना जा रहा है कि सीबीआई जांच हो सकती है।
मुख्य मंत्री धामी ने मंगलवार को हुई प्रेस वार्ता में सीबीआई जांच के सवाल पर इनकार नहीं किया। बल्कि उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे अंकिता के माता पिता से बात करने के बाद निर्णय लेंगे। परिजन जिस जांच को कहेंगे , वह कराई जाएगी।
उन्होंने कहा जिस ऑडियो के बाद इस मामले को तूल दिया गया है। उसकी सत्यता की जांच कराई जा रही है। इसमें एक जगह अंकिता की हत्या की बात कही जा रही है, वहीं एक जगह आत्महत्या कहा गया है। पूरे प्रकरण के एक एसआईटी बना दी गई है।
श्री धामी ने अंकिता प्रकरण पर कहा कि यह भावनात्मक मुद्दा है। हम अंकिता के परिजनों की संवेदनाओं के साथ हैं।
लखनऊ,06 जनवरी, 2026, उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में से एसआईआर प्रक्रिया में 2 करोड़ 89 लाख मतदाताओं के नाम हटे हैं। अब सूची में 12 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं। इसके पहले मतदाताओं की संख्या 15 करोड़ 30 हजार 92 थी। यह जानकारी आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा CEO UP NAVDEEP RINVA IAS ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने इसके साथ ही पहली ड्राफ्ट सूची भी जारी कर दी।
श्री रिणवा ने बताया विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम हटाये गए हैं। छह फरवरी तक दावे और आपत्तियां ली जाएंगीं। जबकि अंतिम मतदाता सूची छङ मार्च को जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण के बाद 18 प्रतिशत मतदाताओं के नाम कट गए हैं। उन्होंने कहा कि जनके नाम पहली ड्राफ्ट सूची में नहीं हैं वे 6 फरवरी तक फार्म 6 भरकर जमा कर सकते हैं। ताकि उनका नाम जोड दिया जाए। अंतिम मतदाता सूची जारी होने की तिथि 6 मार्च है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी रिणवा ने बताया कि 27 अक्टूबर 2025 को प्रक्रिया शुरु हुई थी। पहला चरण 4 नवम्बर से शुरु हुआ, उस वक्त प्रदेश में 15 करोड़ 30 हजार 92 मतदाता थे। उन्होंने बताया कि मतदाता निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/download-eroll https://voters.eci.gov.in/download-eroll पर अपने नाम देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जो नाम कटे हैं उनमें मृतक वोटरों की संख्या 46.23 लाख है, स्थानान्तरित वोटर की संख्या 2.17 करोड़ है। वहीं जो एक से ज्यादा स्थान पर नाम पाये गए उनकी संख्या 25.47 लाख है। जिनका नाम इस ड्राफ्ट में नहीं आया है उनकी कुल संख्या 2.89 करोड़ है।
नई दिल्ली, 06 जनवरी 2026, उत्तराखंड के अंकिता भंडारी मामले में नाम घसीटे जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम Bharatiya Janata Party National General Secretary Dushyant Gautam ने अदालत का रुख किया है। उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय में कांग्रेस, आप और अन्य विपक्षी नेताओं समेत एक महिला नेता उर्मिला सनावर Urmila Sanavar के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। श्री गौतम ने आरोप लगाया है कि उनका नाम इस मामले में जानबूझकर घसीटा गया है। इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है। न तो एसआईटी जांच में और न ही चार्चशीट में उनका नाम है, और न ही वे घटना के समय उस स्थान पर मौजूद थे। इस मामले में उनका नाम लिये जाने से उनकी मानहानि हुई है। उन्होंने दो करोड़ रूपये की मानहानि का मुकदमा किया है। साथ ही मांग की है कि सोशल मीडिया से वे सभी पोस्ट हटाए जाएं जिनमें उनका नाम लिया गया है।
ज्ञातव्य है कि यह मामला वर्ष 2022 का है। उस समय 18 सितम्बर 2022 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में वनंतरा रिजोर्ट में रिशेप्सिनिस्ट अंकिता भंडारी (19) की हत्या हो गई थी। इस मामले में हुई जांच में रिजोर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो सहयोगियों सौरभ भाष्कर और अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। इन्हें निचली अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
लेकिन गत 24 दिसम्बर को भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की स्वयं को पत्नी बताने वाली महिला एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने एक वीडियो वायरल किया। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे मामले से एक वीआईपी का सम्बन्ध है। इस वीआईपी को स्पेशल सर्विस देने से इनकार करने के कारण ही अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई थी। बाद में उर्मिला सनावर ने एक और वीडिया जारी कर वीआईपी के रूप में भाजपा नेता का नाम घसीट दिया। इससे पूरे उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल आ गया।
मामले को कांग्रेस ने राजनीतिक मुद्दा बना दिया। भावनात्मक मुद्दा होने के कारण कांग्रेस को इस मुद्दे पर समर्थन मिलता दिखायी दिया तो उसने इसे पूरे देश में चर्चा लाने का फैसला कर दिया। इसी के मद्देनजर सोमवार को लखनऊ में कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी मामले में कार्रवाई की मांग और सीबीआई जांच की मांग कर दी।
उत्तराखंड कांग्रेस ने रविवार को उत्तराखंड की राजधानी में परेड ग्राउण्ड से मुख्यमंत्री आवास तक मार्च करने का फैसला किया। इस मार्च में भारी जनसमूह उमड़ा, पहाड़ के अन्य जिलों से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे। अब कांग्रेस ने 11 जनवरी को देहरादून बंद का आह्वान किया है।
