उप्र समाचार सेवा
(शैलेन्द्र अवस्थी,औरैया)
औरैया, 08 जनवरी 2026, उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने जनपद के कृषक भाइयों को जानकारी दी है कि कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत कृषि यंत्रों की ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों की बुकिंग दिनांक 08 जनवरी 2026 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से 21 जनवरी 2026 की रात्रि 12:00 बजे तक विभागीय पोर्टल के माध्यम से की जा सकेगी। इस अवधि में प्रत्येक विकास खण्ड के लिए 10,000 रुपये तक अवशेष अनुदान वाले कृषि यंत्रों की बुकिंग सामान्य वर्ग में 96 यंत्र तथा अनुसूचित वर्ग में 44 यंत्रों के लिए की जाएगी।
इसके अतिरिक्त अन्य अवशेष कृषि यंत्रों में लेजर लैंड लेवलर, पोटैटो प्लांटर, पोटैटो डिगर, पावर ऑपरेटेड चाफ कटर, स्ट्रॉ रीपर, मिनी राइस मिल, मिनी दाल मिल, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, पैकिंग मशीन, रोटावेटर, हैरो, कल्टीवेटर, ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर, मल्टीक्रॉप थ्रेसर, कंबाइन हार्वेस्टर (बिना ट्रैक्टर), पावर वीडर, फार्म मशीनरी बैंक, हैप्पी सीडर/स्मार्ट सीडर, सुपर सीडर, पैडी स्ट्रॉ चॉपर/श्रेडर मल्चर, सरफेस सीडर, रोटरी स्लेशर, जीरो ड्रिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, बिग बेलिंग मशीन, स्ट्रॉ रेक, रेक्टेंगुलर बेलर, क्रॉप रीपर तथा सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कंबाइंडर आदि यंत्रों की बुकिंग की जाएगी। इन यंत्रों के लिए सामान्य एवं अनुसूचित वर्ग हेतु निर्धारित संख्या के अनुसार आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
कृषि यंत्रों की बुकिंग एवं आवेदन कृषि विभाग के नव विकसित दर्शन पोर्टल की वेबसाइट
https://agridarshan.up.gov.in पर “यंत्र बुकिंग प्रारम्भ” विकल्प पर क्लिक कर विकास खण्डवार ऑनलाइन किए जा सकते हैं।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि इच्छुक कृषक निर्धारित समयावधि में विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। यदि किसी यंत्र के लिए लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष ई-लॉटरी के माध्यम से चयन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
