Web News

www.upwebnews.com

एटा में प्रेम विवाह के विरोध में पंचायत के दौरान खूनी संघर्ष, युवक की मौत

January 4, 2026

एटा में प्रेम विवाह के विरोध में पंचायत के दौरान खूनी संघर्ष, युवक की मौत

एटा 04 जनवरी उप्रससे। जनपद की कोतवाली देहात क्षेत्र में प्रेम विवाह के बाद लड़की के पिता ने लड़के के जीजा की हत्या कर दी। 10 दिन पहले लड़के और लड़की ने भागकर शादी की थी। इसके बाद दोनों परिवारों में पंचायत बैठी। अभी बातचीत शुरू ही हुई थी कि लड़की के पिता ने चाकू से लड़के के जीजा और बड़े भाई पर हमला कर दिया। एक-एक कर उनके सीने पर कई वार किए।
घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग खून से लथपथ दोनों घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जीजा को मृत घोषित कर दिया। जबकि भाई की हालत गंभीर है।
जानकारी के मुताबिक युवती गौरी नवंबर महीने में अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने जैथरा कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दिसंबर में जैथरा पुलिस ने गौरी को आगरा से बरामद किया। कोर्ट के सामने युवती ने पूरी तरह होश-हवास में अपने पति के साथ रहने की इच्छा जताई। दोनों बालिग पाए जाने पर न्यायालय से मंजूरी मिली। जिसके बाद दोनों ने 24 दिसंबर को मंदिर में शादी कर ली।
मौत की सूचना मिलते ही लड़के पक्ष के लोग अस्पताल में हंगामा करने लगे। लाश को स्ट्रेचर पर लेकर मेडिकल कॉलेज के गेट पर जाने लगे, ताकि वहां प्रदर्शन कर सकें। भारी संख्या में पुलिस के जवान वहां पहुंचे। उन्हें रोकने का प्रयास किया। जीटी रोड पर करीब आधा घंटा तक जमकर हंगामा हुआ। परिजन जबरन स्ट्रेचर पर लाश लेकर जाने लगे, जबकि पुलिस उन्हें रोकती रही। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने परिजनों को समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। तब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मामला काशीराम कॉलोनी का है। कॉलोनी निवासी गौरी और अर्जुन ने भागकर शादी कर ली थी। पुलिस ने युवती को बरामद कर कोर्ट में पेश किया, जहां उसने अपने पति के साथ रहने की इच्छा जताई। दोनों बालिग होने के कारण न्यायालय ने उन्हें साथ रहने की अनुमति दे दी थी। इसी बात से नाराज होकर युवती के पिता रामू ने दोपहर को कॉलोनी में पंचायत बुलाई थी। आरोप है कि उसने पहले से ही बाहर से कुछ लोगों को बुला लिया था। पंचायत में अर्जुन का भाई सुरजीत और उसका जीजा साहिबा का बेटा राजा सिंह (27) मौजूद थे। तभी रामू और उसके साथियों ने दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में राजा सिंह की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई, जबकि सुरजीत (25) का इलाज चल रहा है। दोनों आपस में साले-बहनोई थे।
मृतक के भाई ने बताया कि प्रेम विवाह को लेकर पहले भी विवाद हो चुका था। एक दिन पहले भी मारपीट हुई थी और बाहर से हमलावर बुलाए गए थे। इस संबंध में पुलिस से शिकायत भी की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सिटी राजेश कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी में प्रेम विवाह को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में चाकू लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वर्जन
अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे ने बताया कि जैथरा थाना क्षेत्र का एक परिवार कॉलोनी में रह रहा है। उनकी बेटी का एक युवक से प्रेम प्रसंग था और न्यायालय के आदेश के अनुपालन में दोनों साथ रह रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और लड़की के चचेरे भाई ने लड़के पक्ष के युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक सुरजीत घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है।
बताया गया कि युवती गौरी नवंबर माह में घर से अचानक गायब हो गई थी। परिजनों ने जैथरा कोतवाली में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार युवती की तलाश कर रही थी। दिसंबर माह में जैथरा कोतवाली पुलिस ने युवती को आगरा से बरामद किया। इसके बाद उसका मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज कराकर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय में युवती ने होश-हवास में अपने पति के साथ रहने की इच्छा जताई। दोनों बालिग पाए जाने पर कोर्ट के आदेश के अनुसार 24 दिसंबर को युवती को उसके पति के साथ भेज दिया गया था।