Web News

www.upwebnews.com

एटा में शिवमंदिर के पास कचरे से उठ रही दुर्गंध से श्रद्धालु परेशान

January 3, 2026

एटा में शिवमंदिर के पास कचरे से उठ रही दुर्गंध से श्रद्धालु परेशान

एटा 03 जनवरी उप्रससे। जनपद में जैथरा कस्वे के नजदीक कसौलिया गांव के प्राचीन शिव मंदिर के पास कचरा डाला जा रहा है। इससे उठने वाली दुर्गंध से श्रद्धालु परेशान हैं। मंदिर आते-जाते समय उन्हें असुविधा उठानी पड़ रही है।

नगर पंचायत पर डंपिंग ग्राउंड होने पर भी कसौलिया गांव के पास सड़क किनारे कचरा डाला जा रहा है। लंबा समय होने पर शिवमंदिर के पास कचरा के बड़े-बड़े ढेर लग गये है। कचरा अधिक एकत्रित होने पर उसे नष्ट किए जाने को नगर पंचायत कर्मचारी इसमें आग लगा देते हैं जो हर समय सुलगती रहती है। मृत पशु भी डाल दिए जाते हैं। इससे कचरे के ढेर से उठते धुएं से पूरा गांव परेशान है। तेज हवा चलने पर धुएं के साथ दुर्गंध पूरे गांव में फैल जाती है। सबसे अधिक परेशानी मंदिर आने जाने वाले शिवभक्तों को हो रही है। सुबह स्नान कर पूजा करने आने वाले लोगों का दुर्गंध से मन खराब हो जाता है। डलाव घर को लेकर परेशान गांव के हरप्रसाद, भीकम सिंह, हरिशचंद्र आदि लोगों ने बताया कई बार नगर पंचायत प्रशासन से मना किया गया है। हर बार दो-तीन दिन में समस्या के समाधान की बात कहकर टाल दिया जाता है।