लखनऊ, 01 जनवरी 2026 (उप्रससे)। नववर्ष के पहले दिन राजधानी लखनऊ में आस्था के केन्द्रों पर भारी जनसमूह उमड़ा। यहां सभी प्रमुख मन्दिरों काली मन्दिर, हनुमान मन्दिर अलीगढ़, हजरतगंज और हनुमान सेतु पर भारी संख्या में श्रद्दालुए पहुंचे और नए साल के पहले दिन पूजा अर्चना कर वर्ष भर के लिए मंगलकामनाओं के लिए प्रार्थना की।
नववर्ष के चलते राजधानी में आज अभूतपूर्व जाम की भी स्थिति रही। सभी सड़कों पर वाहनों की भारी संख्या थी। इसके कारण जाम लगा रहा। हजरतगंज क्षेत्र में सिविल हास्पिटल और डालीगंज से शहीद स्मारक तक लम्बा जाम रहा।
