Web News

www.upwebnews.com

एटा में नववर्ष की रात आर्थिक तंगी और बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति ने की आत्महत्या, बिजली के पोल पर लटका मिला शव

January 1, 2026

एटा में नववर्ष की रात आर्थिक तंगी और बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति ने की आत्महत्या, बिजली के पोल पर लटका मिला शव

एटा 01 जनवरी उप्रससे। जनपद की मिरहची नगर पंचायत के जिन्हैरा गांव में नववर्ष की रात एक 55 वर्षीय व्यक्ति राधाचरन भुर्जी पुत्र लालाराम भुर्जी ने बिजली के सीमेंटेड पोल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि राधाचरन आर्थिक तंगी और गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। इस कारण उन्हें भोजन भी नहीं मिल पा रहा था। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था, जबकि पिता बीमार और मां बुजुर्ग हैं।

 

घटना की सूचना मिलने पर मिरहची थानाध्यक्ष नीतू वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को विद्युत पोल से नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक के भाई विकास ने बताया कि पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि राधाचरन ने घर के पास लगे विद्युत पोल से लटककर फांसी लगा ली है। वह अपनी परेशानियों से जूझ रहे थे।

थाना प्रभारी नीतू वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को मुख्यालय मोर्चरी भेज कर पोस्टमॉर्टम कराया है। व्यक्ति बीमार और आर्थिक रूप से कमजोर था।