Web News

www.upwebnews.com

एटा में खराब पड़े राजकीय नलकूप के कारण फसले हो रही बर्बाद

December 31, 2025

एटा में खराब पड़े राजकीय नलकूप के कारण फसले हो रही बर्बाद

एटा 31 दिसंबर उप्रससे। प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही किसानों को निःशुल्क विद्युत उपयोग किए जाने का तोहफा भले ही दे दिया हो, लेकिन सरकारी नलकूपों की स्थिति कैसी है यह किसी से छिपी नहीं है। कभी किसी नलकूप में कोई खराबी तो कभी किसी नलकूप में खराबी होने के चलते किसानों की फसलों को समय से पानी नहीं मिल पाने के चलते किसान परेशान है। किसानों ने नलकूप सही कराए जाने की गुहार डीएम एवं अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड से लगाई है। किसानों ने बताया कि विकास खण्ड निधौली कलां के गांव गदुआ में राजकीय नलकूप संख्या 227 ई०जी० काफी समय से खराब पड़ा हुआ है जिसके चलते गेहूं की फसल बर्बाद होने के कगार पर है। इस नलकूप को सही कराए जाने हेतु कई बार विभागीय अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया गया, लेकिन अवर अभियंता ओमप्रकाश कोई बात सुनने को तैयार नहीं है। किसान नलकूप विभाग के चक्कर काटकर परेशान हो चुके हैं। किसानों ने अधिशासी अभियंता नलकूप खंड एवं जिले के डीएम प्रेमरंजन सिंह से नलकूप संख्या 227 गदुआ को सही कराए जाने की गुहार लगाई है। शिकायत करने वाले किसान रवि यादव ब्लॉक अध्यक्ष युवक मंगल दल निधौली कला, सर्वेश कुमार, सुरेश चंद्र, देवेंद्र कुमार, सत्यपाल सिंह, सौरभ कुमार, अरवेश कुमार आदि प्रमुख हैं।