Web News

www.upwebnews.com

सौ करोड़ से बन रहा है बलिया में आधुनिक बस अड्डाः दयाशंकर सिंह

January 17, 2026

सौ करोड़ से बन रहा है बलिया में आधुनिक बस अड्डाः दयाशंकर सिंह

बलिया, 17 जनवरी,  रसड़ा श्रीनाथ बाबा मठ के प्रांगण में कंबल वितरण क्रायक्रम का आयोजन किया गया। जहां कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, भवानी नंदन यति महाराज मौजूद रहें।जहां मंत्री ओमप्रकाश राजभर और दयाशंकर सिंह को पुष्पगुच्छ और साल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंच से कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ का परिवहन मंत्री हूं और बलिया का बस अड्डा सौ करोड़ रुपए की लागत से बना रहा हूं, उजियार घाट में बस अड्डा बना रहा हूं,आई एस बीटी बैरिया में बना रहा हूं और आज इस मंच से घोषणा करता हूं कि रसड़ा के बस अड्डे को आधुनिक बस अड्डा बनाने का काम करूंगा।जो रसड़ा का खूबसूरत बिल्डिंग होगी।बहुत जल्द बस अड्डा रसड़ा वासियों को देने का काम करूंगा।