Web News

www.upwebnews.com

एटा में सड़क सुरक्षा माह के तहत एआरटीओ ने स्कूल बस व लोडर वाहनों पर कार्रवाई कर काटे चालान

January 17, 2026

एटा में सड़क सुरक्षा माह के तहत एआरटीओ ने स्कूल बस व लोडर वाहनों पर कार्रवाई कर काटे चालान

एटा 17 जनवरी उप्रससे। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निदेशों के क्रम में सड़क सुरक्षा माह उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को एआरटीओ सत्येंद्र कुमार ने स्कूल बस व लोडर वाहनों पर कार्रवाई करते हुए चालान किए।

जनपद में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी लोडर वाहनों पर सवारियां बैठाने और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, जिसमें वाहन सीज करना, भारी जुर्माना लगाना और चालान करना शामिल है, ताकि सड़क सुरक्षा बढ़ाई जा सके और ओवरलोडिंग पर लगाम लगाई जा सके, जैसा कि एटा सदर, अवागढ़ क्षेत्रों में हालिया अभियान चलाकर स्कूल बसों और ओवर लोडिंग वाहनों के 15 चालान काटे है।