एटा 17 जनवरी उप्रससे। जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक सोनू पचौरी पुत्र श्री कृष्ण पचौरी निवासी शान्तिनगर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली देहात क्षेत्र में गंगा कोल्ड स्टोर के समीप स्थानीय लोगों ने युवक का शव पड़ा देखा। उन्होंने तत्काल कोतवाली देहात पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। युवक को एटा के वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें पुलिस से सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि सोनू सुबह घर से टहलने के लिए निकला था। उन्होंने बताया बेटे की मौत के कारण की जानकारी नहीं है और न ही उनकी किसी से कोई रंजिश है।
थाना प्रभारी कोतवाली देहात विनोद कुमार ने बताया कि युवक का मृत शव पड़ा मिला था। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया है। मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
