एटा 17 जनवरी उप्रससे। कोतवाली देहात क्षेत्र के जीटी रोड पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण दो कारों की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज, महाराणा प्रताप चौक के पास सुबह करीब 9:30 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक, कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी बृजेश अपने परिवार के साथ गुरुग्राम से एटा लौट रहे थे। बृजेश की कार को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
