Web News

www.upwebnews.com

Lukcow नर्सिंग छात्रा का यौन शोषण करने के आरोप में बरेली निवासी डॉक्टर गिरफ्तार

January 16, 2026

Lukcow नर्सिंग छात्रा का यौन शोषण करने के आरोप में बरेली निवासी डॉक्टर गिरफ्तार

लखनऊ, 15 जनवरी 2026, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की इंटर्नशिप कर रहे बरेली निवासी डॉक्टर ने नर्सिंग छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर उसका यौन शोषण किया। छात्रा की एफआईआर के आधार पर कैसरबाग कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर को रेडक्रॉस अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टर कैसरबाग में एक फ्लैट किराए पर लेकर रहता था। वह मूल रूप से बरेली के रामपुर बाग का निवासी है।

आरोप है कि डा अदिल ने नर्सिंग छात्रा को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाया और उसे शादी का झांसा दिया। उसने छात्रा को कई बार अपने फ्लैट पर बुलाया और यौन संबंध Sex Relation बनाए। एक पीजी में रहने वाली अन्य जनपद की छात्रा ने जब डॉक्टर आदिल से शादी को कहा तो वह मुकर गया। उसने धमकी दी कि फिर शादी की बात की तो उसके अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जारी कर देगा।

छात्रा ने इस मामले की एफआईआर कोतवाली कैसरबाग में दर्ज करा दी। पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया।