Web News

www.upwebnews.com

घर में आग से मुरादाबाद के शायर की बेटी का निधन

January 16, 2026

घर में आग से मुरादाबाद के शायर की बेटी का निधन

मुरादाबाद, 15 जनवरी 2026, प्रख्यात शायर मंसूर उस्मानी की 40 वर्षीय बेटी की घर में आग लगने से मृत्यु हो गई। तलक के बाद से वे पिता के साथ बारादरी स्थिति पैतृक घर में ही रहती थीं।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के बारादरी में शायर मंसूर उस्मानी की बेटी हुमा घर की दूसरी मंजिल पर सो रही थीं। ठंड से बचाव के लिए रुम ब्लोअर चल रहा था। रात करीब 3 बजे ब्लोअर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से वे कमरे से निकल नहीं सकीं। पड़ोसियों ने धुंआ और आग देखकर शोर मचाया तो आगबुझने के प्रयास किए गए। मगर तब तक पूरा कमरा जल चुका था।

झुलसी अवस्था में हुमा उस्मानी को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।