Web News

www.upwebnews.com

बाराबंकी में टोल प्लाजा पर वकील की पिटाई से बवाल, मैनेजर समेत 5 गिरफ्तार

January 16, 2026

बाराबंकी में टोल प्लाजा पर वकील की पिटाई से बवाल, मैनेजर समेत 5 गिरफ्तार

बाराबंकी, 15 जनवरी। सुल्तानपुर मार्ग स्थित हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर गुरुवार को आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। वकीलों ने वैरियर तोड़ दिए। हैदरगढ़ तहसील के अधिवक्ता इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकील से मारपीट से नाराज थे। एक दिन पहले इस टोल प्लाजा पर प्रतापगढ़ निवासी एडवोकेट रत्नेश शुक्ल से मारपीट से नाराज थे।

वकीलों के हंगामे को देखते हुए पुलिस ने टोल प्लाजा के मैनेजर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि फास्ट टैग विवाद में टोल कर्मी लवलेश, रवि तोमर, विश्वजीत, गोलू समेत अन्य कर्मचारियों ने अधिवक्ता के साथ गाली-गलौज की और उन पर जानलेवा हमला किया।