विधायक अंजुला माहौर के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलता प्रतिनिधिमंडलहाथरस। सदर विधायक अंजुला माहौर के तत्वावधान में शहर के उद्योगपति, व्यापारी एवं समाजसेवियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी आवास पर जिलाधिकारी अतुल वत्स से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति देवेंद्र मोहता ने किया।
वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने वाटर वर्क्स स्थित जीएसटी कार्यालय हेतु आवंटित भूमि से संबंधित लंबित पत्रावलियों को शीघ्र पूर्ण कराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर अवगत कराया गया कि वर्ष 2007 में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा वाटर बॉक्स स्थित बिजली घर की स्थापना हेतु नगर पालिका की भूमि आवंटित की गई थी तथा वर्तमान में उसी क्षेत्र में ऑडिटोरियम निर्माण हेतु भूमि आवंटन की प्रक्रिया भी प्रचलित है। प्रतिनिधिमंडल ने उक्त सभी प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही कर आवंटन पूर्ण कराने की मांग रखी।
जिलाधिकारी अतुल वत्स ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि जनहित एवं व्यापारिक हितों को ध्यान में रखते हुए भूमि आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर के समग्र एवं बहुआयामी विकास के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का सामूहिक प्रयास आवश्यक है।
