Web News

www.upwebnews.com

ललितपुर में एलयूसीसी से जुड़े चार गिरफ्तार, धन दोगुना करने का देते थे लालच

January 14, 2026

ललितपुर में एलयूसीसी से जुड़े चार गिरफ्तार, धन दोगुना करने का देते थे लालच

ललितपुर, 14 जनवरी 2026 (उप्रससे)। आम जनता का धन दोगुना करने का लालचदेखकर करोड़ों की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि वे एलयूसीसी नमक संस्था में भोले भाले लोगों का धन जमा करते थे।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एंव क्षेत्राधिकारी तालबेहट रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना तालबेहट पर पंजीकृत मुअसं 6/2026 धारा 111/318(4)/ 61(2)/ 338/ 352/351(3)/ 336(3)/ 340(2) BNS के अभियोग में वाँछित अभियुक्तगण भरत वर्मा, मुकेश कुमार जैन, रविशंकर तिवारी उर्फ रवि तिवारी, विनोद कुमार तिवारी उर्फ रानू को गिरफ्तार किया गया है ।

थाना तालबेहट पर शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियुक्तगण द्वारा एक संगठित होकर अपने आर्थिक लाभ के लिये एलयूसीसी LUCC नाम की एक चिटफंड कम्पनी के माध्यम से धोखाधड़ी कर षड्यन्त्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुये प्रार्थी के रुपये लेकर हड़प लेते थे एवं प्रार्थी द्वारा अपना रुपया वापस मांगने पर टाल-मटोल करते हुये गाली-गलौच करना तथा जान से मारने की धमकी देते थे।

सूचना के आधार पर थाना तालबेहट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । प्रकरण की गंभीरता व व्यापकता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक द्वारा टीमें गठित की गयीं थी । गठित टीमों द्वारा सर्विलांस (मैनुअली/टैक्नीकल), वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन व अन्य एकत्रित साक्ष्यों की मदद से 4 अभियुक्तगण गिरफ्तार किया गया है