Web News

www.upwebnews.com

Hathras सड़क हादसे में मोपेड सवार युवक की मौत

January 13, 2026

Hathras सड़क हादसे में मोपेड सवार युवक की मौत

हाथरस। अलीगढ़ जीटी रोड पर हुए सड़क हादसे में 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह शादी समारोह से लौट रहा था, तभी निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास एक ट्रक ने उसकी मोपेड में टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार मंडी गांधीगंज मोहल्ला निवासी भूरा पुत्र लियाकत अली देर  रात  अलीगढ़ रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शामिल होकर मोपेड से घर लौट रहा था। इसी दौरान अलीगढ़ की ओर जा रहे एक ट्रक ने उसकी मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में भूरा को तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। घटना के बाद से नगर में शोक की लहर है और मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी मृतक के आवास पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। शोक व्यक्त करने वालों में नावेद अहमद खान, डॉ. अली, इकबाल कुरैशी, बारिश शाह, इमरान मलिक, फहीम अंसारी, बबलू अंसारी, ललित कुमार, विजय प्रताप सिंह, राजू अंसारी, छोटे कुरैशी, अकबर नवाब, आबिद कुरैशी, नावेद अल्लाह नूर कुरैशी, अखलाक भारती, इरफान अंसारी, जाहिद कुरैशी, हबीब कुरैशी, मुजम्मिल कुरैशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।