Web News

www.upwebnews.com

Hathras कंचन नगर में 15 वर्षीय किशोर की आत्महत्या

January 12, 2026

Hathras कंचन नगर में 15 वर्षीय किशोर की आत्महत्या

हाथरस , 12 जनवरी 2026, मोहल्ला कंचन नगर में
 15 वर्षीय किशोर कार्तिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शुरुआत में परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को घर ले गए थे, लेकिन देर रात पुलिस ने हस्तक्षेप कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला कंचन नगर निवासी कार्तिक, पुत्र योगेश शर्मा, पिछले कुछ समय से एक फोटोग्राफर की दुकान पर काम करता था। इससे पहले वह एक बुक सेलर की दुकान पर भी कार्यरत था। रविवार शाम जब उसने फांसी लगाई, उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था।
कार्तिक किराए के मकान में रहता था। लोगों ने जब उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा तो आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।