Web News

www.upwebnews.com

सादाबाद में डंपर और कार की टक्कर, हाईवे पर लगा जाम

January 12, 2026

सादाबाद में डंपर और कार की टक्कर, हाईवे पर लगा जाम

 

हाथरस, 12 जनवरी 2026, हाथरस सादाबाद रोडवेज बस स्टैंड से आगे नए करवन नदी पुल के समीप डालचंद की आढ़त के सामने एक डंपर और कार के बीच टक्कर हो गई। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया और जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गिट्टी से भरा एक डंपर डालचंद की आढ़त के पास ब्रेक हो रहा था। इसी दौरान डंपर का पिछला हिस्सा उसके पीछे खड़ी एक कार से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार आगे और पीछे दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया कि कार पीछे से एक अन्य वाहन से भी टकराई, जिससे नुकसान और बढ़p गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। डंपर चालक और कार चालक के बीच काफी देर तक कहासुनी और नोकझोंक चलती रही, जिससे जाम की स्थिति और गंभीर हो गई। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
 हाथरस में रोडवेज बस ने कंटेनर में मारी टक्कर, कई यात्री घायल
हाथरस में मथुरा रोड पर हतीसा पुल के निकट एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। हाथरस डिपो की एक रोडवेज बस ने खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बस के परिचालक सहित कई यात्री घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 4:00 बजे हुई।
रोडवेज बस बरेली से यात्रियों को लेकर मथुरा जा रही थी। यात्रियों के अनुसार, बस चालक को नींद का झोंका आने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।