Web News

www.upwebnews.com

एसकेडी एकेडमी की सभी शाखाओं में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

January 12, 2026

एसकेडी एकेडमी की सभी शाखाओं में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

लखनऊ, 12 जनवरी 2026, एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत संचालित एसकेडी एकेडमी की सभी शाखाओं में राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उनके प्रेरणादायक संदेश *“उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए”* को स्मरण किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद, पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन एवं विचार प्रस्तुति जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जो स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर आधारित थीं। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और युवा सशक्तिकरण, अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों पर अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर *एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक श्री मनीष सिंह* ने अपने संदेश में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं और यदि वे आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण एवं कर्तव्यनिष्ठा को अपनाएं तो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने तथा समाज और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की शपथ के साथ किया गया।