Web News

www.upwebnews.com

वरिष्ठ पत्रकार शंकरदास और डा प्रसून शुक्ल बने एनयूजे एक्जीक्यूटिव मेंबर

January 6, 2026

वरिष्ठ पत्रकार शंकरदास और डा प्रसून शुक्ल बने एनयूजे एक्जीक्यूटिव मेंबर

लखनऊ, 06 जनवरी 2026, उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) के वरिष्ठ सदस्य शंकरदास (बरेली) और डा प्रसून शुक्ल (नोएडा) को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) में राष्ट्रीय कार्यसमिति का विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है।

इस आशय का पत्र एनयूजे के राष्ट्रीय महासचिव त्रियुग नारायण तिवारी ने अध्यक्ष सुरेश शर्मा के परामर्श के बाद जारी किया है। इस मनोनयन पर उपज के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह और महामंत्री आनंद कर्ण ने प्रसन्नता व्यक्त की है और दोनों सदस्यों को बधाई दी है।

नहाने के विवाद में संघर्ष, कैदी ने गैंगस्टर का गाल काटा

महोबा। Mahoba Jila Jail ज़िला उपकारागार में नहाने के दौरान हुए मामूली विवाद ने हिंसक झगड़े का रूप ले लिया। जेल के बाथरूम में पानी पड़ने को लेकर दो कैदियों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते गंभीर मारपीट में बदल गई। इस दौरान एक कैदी ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी के गाल को दांतों से काट लिया, जिससे उसका मांस कटकर लटक गया।
घटना में 27 वर्षीय कैदी कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। वह जून 2021 से गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल में निरुद्ध है। आरोप है कि जानलेवा हमले के मामले में फरवरी 2023 से जेल में बंद कैदी हरिओम तिवारी से नहाने के दौरान पानी पड़ने को लेकर उसका विवाद हुआ था। गुस्से में हरिओम ने कमलेश पर हमला कर उसके जबड़े और गाल को दांतों से काट लिया।
घायल कैदी के जोर-जोर से चिल्लाने पर जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जेल प्रशासन ने आनन-फानन में कमलेश को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसके गाल पर चार टांके लगाए। डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत फिलहाल स्थिर है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया।
जेल परिसर के भीतर हुई इस गंभीर मारपीट की घटना ने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन इसे सामान्य घटना बताते हुए टिप्पणी करने से बचता नजर आ रहा है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित जिला उपकारागार की बताई जा रही है।

सीएचसीसी ने सराही यूपी विधान सभा की कार्यप्रणाली

कनाडा से भी अधिक प्रभावशाली है उत्तर प्रदेश विधान सभा की कार्यप्रणाली : सीएचसीसी प्रतिनिधिमंडल

लखनऊ। कैनेडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स (सीएचसीसी) के 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज उत्तर प्रदेश विधान सभा में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि कार्य संस्कृति, तकनीकी नवाचार और विधायी दक्षता के दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश विधान सभा कनाडा की कई विधायी संस्थाओं से भी अधिक प्रभावशाली, सशक्त और अनुकरणीय प्रतीत होती है।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल को विधान सभा परिसर का विस्तृत भ्रमण कराया गया, जिसमें सदन की कार्यप्रणाली, विधायी प्रक्रियाओं तथा संस्थागत ढांचे से अवगत कराया गया।
भ्रमण एवं संवाद के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश विधान सभा की सुव्यवस्थित कार्यसंस्कृति, आधुनिक तकनीकी व्यवस्थाओं, डिजिटल पहलों और पारदर्शी संचालन की मुक्त कंठ से सराहना की।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना UP Vidhan Sabha Ahyaksh Satish Mahana  ने प्रतिनिधिमंडल को विधान सभा में लागू किए गए आधुनिकीकरण प्रयासों, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, ई-विधान प्रणाली तथा पारदर्शिता और सुशासन को सुदृढ़ करने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा लोकतांत्रिक मूल्यों को केंद्र में रखते हुए नवाचार और आधुनिक तकनीक को अपनाकर प्रभावी एवं उत्तरदायी विधायी भूमिका का निर्वहन कर रही है।
इस अवसर पर विधायन, सार्वजनिक नीति, निवेश-अनुकूल वातावरण, ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस और डिजिटल गवर्नेंस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक विचार-विमर्श हुआ।
प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश सरकार की प्रगतिशील नीतियों, पारदर्शी प्रशासन तथा दीर्घकालिक विकास दृष्टि की प्रशंसा करते हुए इसे निवेश और व्यापार के लिए अनुकूल बताया।
सीएचसीसी प्रतिनिधिमंडल ने माननीय अध्यक्ष द्वारा प्रदान किए गए समय, मार्गदर्शन और खुले संवाद के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की संस्थागत सहभागिता भारत, विशेषकर उत्तर प्रदेश और कनाडा के बीच व्यापार, निवेश और नीतिगत सहयोग को नई दिशा देगी।
प्रतिनिधिमंडल ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी उत्तर प्रदेश सरकार एवं विधान सभा के साथ संवाद और सहयोग निरंतर जारी रहेगा, जिससे आर्थिक विकास, नवाचार और समावेशी प्रगति के साझा लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकेगा।
सीएचसीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अध्यक्ष डॉ. अजय प्रकाश मिश्रा ने किया। 25 सदस्यीय कैनेडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स (सीएचसीसी) के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नरेश चावड़ा ने अध्यक्ष के रूप में किया। प्रतिनिधिमंडल में कुशाग्र दत्त शर्मा अध्यक्ष (प्रेसिडेंट), राकेश कांतारिया ट्रेड मिशन चेयर, अमित चौधरी सह-अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के रूप में शामिल रहे। इसके अतिरिक्त फल्गुन भंडेरी, आनंद आचार्य एवं विपुल रबारी राष्ट्रीय निदेशक के रूप में प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव विधानसभा श्प्रदीप कुमार दुबे समेत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कन्नौज जेल से दो कैदी फरार, चार जेल कर्मी निलंबित

कन्नौज। Kannauj जिला जेल से दो कैदियों के फरार होने के मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए जेल कर्मियों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच में चार जिला जेल कर्मियों को दोषी पाए जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित किए गए कर्मियों में जेल वार्डर शिवेंद्र सिंह यादव, जेल वार्डर शिवचरन, उप कारापाल बद्री प्रसाद और कारापाल विनय प्रताप सिंह शामिल हैं। सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मामले की विस्तृत जांच डीआईजी कारागार, कानपुर परिक्षेत्र को सौंपी गई है। साथ ही जिला जेल कन्नौज के अधीक्षक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
बताया गया है कि फरार हुए दोनों बंदी अंकित और डम्पी कन्नौज जिला जेल से भागने में सफल रहे। घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, वहीं फरार कैदियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

January 5, 2026

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली, 05 जनवरी 2026, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्ली में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नडड्डा और कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात राजनीति शिष्टाचार के अन्तर्गत हुई। किन्तु माना जा रहा है राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ योगी जी ने प्रदेश की राजनीति पर भी चर्चा की। इसमें संभावित मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में फेरबदल भी शामिल है।

« Newer PostsOlder Posts »