Web News

www.upwebnews.com

हिन्दू सम्मेलनकर ध्यान भटका रही है भाजपा- जय प्रकाश अंचल

January 14, 2026

हिन्दू सम्मेलनकर ध्यान भटका रही है भाजपा- जय प्रकाश अंचल

बलिया, 14 जनवरी 2026 (उप्रससे)। बैरिया से सपा के विधायक जयप्रकाश अंचल ने जगह जगह हो रहे हिंदू सम्मेलन को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई काम नही है, काम नही होने के कारण जनता का दिल और दिमाग कैसे भटकाया जाए इसके लिए वो लोग अनवरत काम कर रहे है जिस सड़क से हम लोग आ रहे है वह सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है और मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि पूरे प्रदेश की सड़को को गड्ढा मुक्त कर देंगे।इस सड़क की दशा इतनी खराब है कि इस सड़क पर बाइक गिरती है और आम जनता को तकलीफ होती है सरकार सड़क बनाने पर दिल और दिमाग नही लगा रही है हिंदू मुस्लिम और भारत पाकिस्तान करके लोगों का दिल दिमाग डायवर्ट करना चाहती है।भारत देश एक धर्म निरपेक्ष देश है इस देश में कौन हिंदू है कौन मुसलमान है कौन सिख हुआ कौन ईसाई है किसी को पूजा,इबादत,नमाज करने के लिए प्रतिबंध नही है तो आप धर्म की राजनीति क्यों कर रहे है आप विकास की राजनीति कीजिए।

वही बंगाल में ईडी की कार्यवाही को लेकर कहा कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की बुरी हार की संभावना लग गई है इस लिए दिलेर मुख्यमंत्री को जनहित के मुद्दे पर कार्य करने के वाली मुख्यमंत्री को परेशान करने की नियत से वहां भारतीय जनता पार्टी ईडी का छापा डलवा रही है कि किस तरह से उन्हें परेशान किया जाए और उन्हें सत्ता से बेदखल किया जाए मुझे जानकारी नहीं है कि अमित शाह क्या कर रहे है लेकिन कही न कही बंगाल के साथ केन्द्र सरकार अन्याय कर रही है।