Web News

www.upwebnews.com

समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे सैकड़ों चौकीदार, ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026

समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे सैकड़ों चौकीदार, ज्ञापन सौंपा

मांगों को लेकर ज्ञापन देते हुए चौकीदार

हाथरस। वॉयस ऑफ चौकीदार सेवा समिति के प्रमुख अध्यक्ष अनूप त्रिपाठी के नेतृत्व में जनपद के सैकड़ों चौकीदार कलेक्ट्रेट हाथरस पहुंचे और ओसी कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से चौकीदारों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को उठाया गया।
इस दौरान अनूप त्रिपाठी ने बताया कि मुरसान ब्लॉक के अभिषेक चौकीदार प्रकरण में प्रशासन की ओर से कुछ हद तक मदद मिली है, लेकिन संबंधित स्थान पर सफाई कर्मचारी और नितिन नामक व्यक्ति द्वारा एक महिला से बदतमीजी किए जाने का मामला सामने आया है, जिस पर कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही बताया गया कि पीड़ित चौकीदार के पास रहने के लिए कोई आवास नहीं है, ऐसे में उसे सरकारी योजनाओं के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराया जाए। चौकीदार का वीडियो बनाकर अपमान किया गया, उसकी वर्दी खींची गई और उसे फर्जी बताया गया, जो निंदनीय है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि ग्राम चौकीदार व्यवस्था में परिवर्तन की आवश्यकता है। अन्य जनपदों में ग्राम चौकीदार वर्दी में ड्यूटी करते हैं, जबकि हाथरस में कई स्थानों पर उन्हें रोका जाता है। हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम चौकीदारों को सशक्त बनाने का आह्वान किया गया है। चौकीदार आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से वर्दी पहनकर रात में पहरा देते हैं, ऐसे में वर्दी में वैध यूपी वीसी लगाकर ड्यूटी करने का अधिकार न रोका जाए।
संगठन ने मांग की कि अल्प मानदेय पाने वाले चौकीदारों से जबरन बेगारी न कराई जाए। माह में दो बार जायजा और हाजिरी के अलावा जुलूस या त्योहारों के समय सहयोग लेने पर संगठन को आपत्ति नहीं है, लेकिन थानों पर 24 घंटे में 12 घंटे की ड्यूटी लगाना अनुचित है। ग्राम चौकीदार अपनी ग्राम सभा में 30 दिन सेवा देता है और संगठन भी उन्हें सशक्त बनाने में प्रशासन के साथ सहयोग कर रहा है।