नगर क्षेत्र की संगोष्ठी में सम्मानित हुए शिक्षक
– नगर सीमा विस्तार में शामिल नवीन शिक्षकों का किया स्वागत
– मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे पूर्व मंत्री व मथुरा वृंदावन के विधायक श्रीकांत शर्मा
मथुरा, 16 जनवरी 2026, नगर संसाधन केन्द्र के शिक्षकों की शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया। इस दौरान सीमा विस्तार से नगर निगम सीमा में शामिल होने वाले 369 शिक्षकों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री व मथुरा वृंदावन के विधायक श्रीकांत शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन व प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा स्थानीय होटल में आयोजित समारोह में श्रीकांत शर्मा ने कहा कि एक शिक्षक पुत्र होने के नाते वह शिक्षकों की परेशानियों को बखूबी समझते हैं। उनका प्रयास रहता है कि शिक्षकों व परिषदीय विद्यालयों के लिए वह अपना अधिक से अधिक सहयोग दे सकें। विधायक श्रीकांत शर्मा के संबोधन ने मौजूद शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार किया। उनके द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त शिक्षक सुनीता गुप्ता व नीरज मथुरिया को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आचार्य पूर्ण प्रकाश कौशिक जी महाराज ने कहा कि शिक्षक भविष्य की नई पीढ़ी की बुनियाद रखते हैं, इसलिए शिक्षकों का दर्जा सर्वोच्च बताया गया है। विशिष्ट अतिथि श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाध्यापक व राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शिक्षाविद डॉ0 अजय शर्मा व संघ के विभाग प्रमुख शिवकुमार शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, नगर शिक्षाधिकारी राकेश कुमार, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत, प्राथमिक के जिलाध्यक्ष लोकेश गोस्वामी, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र चौधरी ने मौजूद शिक्षकों को संबोधित किया। अतिथियों का पटुका पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर आभार प्रकट किया गया। शिक्षक संगोष्ठी में एआरपी प्रीति भटनागर, एसआरजी अमित कुमार, दिव्या मिश्रा व रेनू राना , गिरीश कौशिक द्वारा निपुण भारत मिशन व अन्य कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई।
इस दौरान भाजपा पदाधिकारी अजय प्रताप, शिक्षक संघ पदाधिकारी सुधीर सोलंकी, गौरव यादव, मनोज शर्मा, अरविन्द सारस्वत, उर्वशी त्रिपाठी, रमाकांत शर्मा, अटेवा संयोजक प्रदीपिका फौजदार, दीपक यादव, राजेन्द्र छौंकर, श्रद्धा गौतम, रिचा वर्मा, बृजेश शर्मा, स्तुति पांडे, एमवीडी पब्लिक स्कूल मथुरा के प्रबंधक/प्रधानाचार्य अनिल, ब्रजबिहारी, अनुराधा सिंह , मिथिलेश, हरीश शर्मा, अंजू गौतम, पदमा, योगेंद्र चाहर, सतीश कुमार, सुनीता गुप्ता, नीरज मथुरिया, मधुरानी शर्मा, मधु अग्रवाल, नकुल सिरोही, सविता चतुर्वेदी समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। समारोह का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री बलवीर सिंह द्वारा किया गया।

