Web News

www.upwebnews.com

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर हुई बैठक 

January 2, 2026

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर हुई बैठक 

मथुरा। वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजेश राजपूत ने अवगत कराया है कि  मुख्यमंत्री  द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 1जनवरी से 31जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। जनवरी माह को जीरो फैटेलिटी माह के रूप में मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

शुक्रवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में बैठक आहूत की गयी, जिसमें सभी बस/ट्रक/ऑटो/ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ जीरो फैटेलिटी हेतु बैठक आहूत की गयी, जिसमें सभी बस/ट्रक ऑपरेटरों को अपने वाहनों को मार्ग से भेजने से पूर्व ब्रेक सिस्टम, क्लिच सिस्टम, फॉग लाइट, स्टेरिंग सिस्टम, बैक लाइट आदि को दुरुस्त रखने, वाहन की मानक के अनुरूप फिटनेस रखने, वाहनों को परमिट से आच्छादित करने, वाहनों में लगे इलैक्ट्रिक उपकरणों को दुरुस्त रखने की हिदायत दी गयी।

सभी बस/ट्रक चालकों अवगत कराया गया है कि लम्बी दूरी हेतु एक वाहन पर कम से कम दो ड्राइवर रखे जायें। एक चालक से 01 दिन में सिर्फ 08 घण्टे ही काम लिया जाए। सभी बस बस/ट्रक/ऑटो/ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालक अपने वाहनों में फर्स्ट ऐड बॉक्स रखना सुनिश्चित करें। सभी बसों में आपात कालीन खिड़की अवश्य लगी होनी चाहिए, वाहनों में आपातकालीन खिड़की ऐसी जगह पर लगी होनी चाहिए जहाँ आपातकाल में आसानी से प्रयोग में लाई जा सके। कोहरे में अपने वाहन की धीमी गति में ही चलाएँ। सुरक्षा के दृष्टिगत अपने निजी वाहन के पीछे लाल रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगवाएँ। मोटर वाहन कानून के अंतर्गत व्यवसायिक वाहनों में आगे की ओर सफेद व पीछे की ओर लाल रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगाने हेतु निर्देशित किया गया।