Web News

www.upwebnews.com

राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती

January 12, 2026

राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती

मथुरा, 12 जनवरी 2026, ।श्री गुरु कार्ष्णि  इंटर कॉलेज, महावन, मथुरा में स्वामी विवेकानंद की जयंती को  राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  जितेंद्र कुमार मिश्र ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि “युवा शक्ति ही राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है, और विवेकानंद जी के आदर्शों को अपनाकर ही विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है।”
उप प्रधानाचार्य  शिवकुमार निगम ने युवाओं से आत्मविश्वास, अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा की भावना विकसित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में स्काउट मास्टर  विनोद कुमार शुक्ल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं को चरित्र निर्माण, सेवा एवं नेतृत्व के गुण अपनाने की प्रेरणा दी। वहीं सहायक अध्यापक  श्रीनिवास शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचार आज भी युवाओं को सही दिशा देने में सक्षम हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक  संजय वर्मा, प्रशांत शर्मा, ललित शर्मा, विपिन कैलाश, टीना दीक्षित, कसक पाराशर सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को आत्मसात करने के संकल्प के साथ किया गया।