जयपुर।(उ.प्र.समाचार सेवा) । चित्तौड़ की रानी पद्मिनी के चरित्र का हनन करते हुए आपत्तिजनक तथ्य दर्शाकर शूटिंग करने आये फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली को यहां राजपूतों के विरोध के चलते शूटिंग रोकनी पड़ गई है। उनकी फिल्म पद्मिनी की शूटिंग स्थगित हो गई है।
Mumbai. एकता वालीबुड़ की नवोदित और हाट एक्ट्रेस एवलीन शर्मा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म मैं तेरा हीरो हिट साबित होगी। वालीबुड़ में 2012 में फिल्म from sydeny with love से कदम रखने वाली एवलीन को भरोसा है कि वह फिर सफल होंगी। उन्होंन सेक्सी sexy & hot फिल्म ये जवानी है दीवानी और यारियां जैसी सफल फिल्में की हैं।एवलीन का कहना है कि जब वह भारत आयी तो उसने छह महीने तक माडलिंग की। इस दौरान उसने हिन्दी सीखी। इसके बाद ही उसे फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलता चला गया। भारतीय मूल की जर्मन अभिनेत्री एवलीन शर्मा के पिता भारतीय थे और मां जर्मन की थीं। उल्लेखनीय है कि एकता कपूर के बैनर तले बनी फिल्म मैं तैरा हीरो में एवलीन के अलावा नरगिस फाखरी ने अहम रोल किया है।
