प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में गुरुवार देर रात सेक्टर-5 स्थित अन्नपूर्णा मार्ग पर बने एक टेंट में अचानक आग लग गई, जिसमें अंदर सो रहे एक युवक की झुलसकर मृत्यु हो गई।
मृतक की पहचान सराय इनायत थाना क्षेत्र के लीलापुर कलां निवासी मानस मिश्रा (22) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मानस मिश्रा के रूप में हुई है। गुरुवार रात करीब 9:30 बजे टेंट में आग लगी, जिसने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया। उस समय मानस मिश्रा टेंट के अंदर सो रहे थे और आग की चपेट में आने से बाहर नहीं निकल सके। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
फायर कर्मियों ने गंभीर हालत में मानस मिश्रा को टेंट से बाहर निकाला। पुलिस की मदद से उन्हें तत्काल एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें लगभग 90 प्रतिशत झुलसा हुआ बताया। इलाज के दौरान 2 से 3 घंटे बाद उनकी मौत हो गई।
