Web News

www.upwebnews.com

मकर संक्रांति पर्व महोत्सव के उपलक्ष में अष्टम संगोष्ठी का शुभारंभ 

January 15, 2026

मकर संक्रांति पर्व महोत्सव के उपलक्ष में अष्टम संगोष्ठी का शुभारंभ 

मथुरा।गोकुल में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर दो दिवसीय वार्षिकोत्सव पर सेवायाम कथायाम‌ के अंतर्गत  रतन मोती संस्कृत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में मकर संक्रांति पर्व महोत्सव के उपलक्ष में अष्टम आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ भगवान गोकुल नाथ जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर  मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं चौमुंहा ब्लॉक अध्यक्ष शोभा राम शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष निरंजन सिंह धनगर ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का पटुका एवं दुशाला उढा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर रिपुसूदन मिश्र द्वारा संस्कृत महाविद्यालय के विषय में विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि यह संस्कृत महाविद्यालय 100 वर्षों से भी अधिक प्राचीन है, इस विद्यालय के पढ़े छात्र-छात्राएं आज विभिन्न उच्च पदों पर कार्यरत हैं, जो एक गर्व की बात है। इस मौके पर पधारे प्रख्यात कवि एवं गीतकार राधा गोविंद पाठक ने अपने ओजस्वी कंठ से कविता पाठ किया। इस मौके पर चौमुंहा ब्लॉक अध्यक्ष व मुख्य अतिथि शोभा राम शर्मा ने विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने कहा कि विद्यालय की प्रगति, अनुशासन एवं संस्कृत भाषा मे सहयोग के लिए विद्यालय प्रबंधक धन्यवाद के पात्र हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन निरंजन सिंह धनगर ने इस मौके पर गरीब, असहाय एवं वृद्धाश्रम की विधवा माताओं को कंबल एवं गर्म वस्त्र वितरण किए। इस अवसर पर जनपद के गणमान्य एवं विशिष्ट सेवा भावी महानुभावों ने इस संगोष्ठी में पधारकर अपने-अपने सुझाव रखे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्रबंधक  मुकुंद कृष्ण उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया।