Web News

www.upwebnews.com

ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार दंपती व बेटी की मौत, बेटा गंभीर

January 5, 2026

ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार दंपती व बेटी की मौत, बेटा गंभीर

मुजफ्फरनगर। जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र में जानसठ मार्ग पर रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक, उसकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
Mujaffar Nagar पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जानसठ रोड पर नई मंडी थाने के अंतर्गत एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में सोनू (30), उसकी पत्नी राधिका (27) और उनकी 10 वर्षीय बेटी रिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, छह वर्षीय बेटा कला गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रजापत के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब सोनू अपने परिवार के साथ मोटरसाइकिल से अपने गांव जादोदा लौट रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।