Web News

www.upwebnews.com

जेएनयू में मोदी-शाह के खिलाफ नारेबाजी, पर होगी एफआईआर

January 7, 2026

जेएनयू में मोदी-शाह के खिलाफ नारेबाजी, पर होगी एफआईआर

नई दिल्ली, 07 जनवरी 2026, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में सोमवार रात हुई आपत्तिजनक नारेबाजी पर एफआईआर होगी। जेएनयू प्रशासन ने बसंतकुंज थाने की मामले की लिखित जानकारी देते हुए एफआईआर दर्ज करने को कहा है।

ज्ञातव्य है कि सोमवार रात जेएनयू छात्र संघ के कुछ पदाधिकारी और छात्र परिसर में एक ढाबे पर एकत्र हुए थे। यहां इन छात्र नेताओं और उनके सहयोगियों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक नारेबाजी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद हड़कंप मच गया।

ये नारेबाजी सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय से दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद और अलगाववादी आरोपों में घिरे शरजील इस्लाम की जमानत याचिकाएं खारिज होने के पर आक्रोश व्यक्त करते हुए की गई।