Web News

www.upwebnews.com

एटा में आधी-अधूरी तैयारी के बीच शुरू हुआ एटा महोत्सव, अफसरों ने फीता काट किया उद्घाटन

January 15, 2026

एटा में आधी-अधूरी तैयारी के बीच शुरू हुआ एटा महोत्सव, अफसरों ने फीता काट किया उद्घाटन

Etah Mahotsav

एटा महोत्सव का हुआ उद्घाटन

एटा 15 जनवरी उप्रससे। एटा महोत्सव 2026 सैनिक पड़ाव में आधी-अधूरी तैयारियों के बीच शुरू हुआ। उद्घाटन में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, लेकिन कोई जनप्रतिनिधि नहीं दिखा।

राजकीय कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी, एटा महोत्सव का शुभारंभ इस बार आधी-अधूरी तैयारियों के बीच सैनिक पड़ाव में कर दिया गया। हर वर्ष एक जनवरी से शुरू होने वाला यह बहुप्रतीक्षित आयोजन इस बार 15 जनवरी को शुरू हुआ, वह भी सीमित संसाधनों और अधूरे इंतजामों के साथ। इसके बावजूद प्रशासन ने पूरे विधि-विधान के साथ महोत्सव का उद्घाटन कर औपचारिकता पूरी कर दी।

मंडल आयुक्त संगीता सिंह ने एटा महोत्सव पहुंचकर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एडीएम वित्त लालता प्रसाद और एसपी सिटी श्वेताभ पांडे के साथ मंत्रोच्चारण के बीच हवन कुंड में आहुति देकर महोत्सव का शुभारंभ किया। शुभारंभ के बाद मंडल आयुक्त ने प्रदर्शनी परिसर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने मंडल आयुक्त का औपचारिक स्वागत किया।