Web News

www.upwebnews.com

आगरा–अलीगढ़ हाईवे पर युवक का शव मिला

January 15, 2026

आगरा–अलीगढ़ हाईवे पर युवक का शव मिला

हाथरस, 15 जनवरी 2026,  आगरा–अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सासनी कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब हनुमान चौकी से आगे सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। शव दिखाई देने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सासनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट या हिंसा के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, जिससे मौत के कारणों को लेकर संशय बना हुआ है।
पुलिस ने मौके पर काफी देर तक शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद शव को एम्बुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान, घटनास्थल तक पहुंचने के कारणों और मौत की परिस्थितियों को लेकर आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है तथा सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।