हापुड़-12 मई थाना हापुड़ देहात
क्षेत्र में राष्टï्रीय राजमार्ग 24 पर कार सवार
बदमाशों ने गेहूं से भरा ट्रक लूट लिया। विरोध करने पर
बदमाशों ने चालक
परिचालक के साथ मारपीट कर उन्हें बाबूगढ़ क्षेत्र में
सडक़ किनारे फेंककर
फरार हो गये। पीडि़त घटना की जानकारी देने थाना बाबूगढ़
पहुंचे। वहां
तैनात पुलिसकर्मी ने घटना स्थल थाना देहात को बताकर वहां
से भगा दिया।
पीडि़त ने थाना देहात में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने
में तहरीर दी।
मिली जानकारी के अनुसार मेरठ रोड स्थित एफसीआई से बीती
रात्रि एक ट्रक 300 कट्टे गेहूँ के लेकर नई मंडी के
लिए चला था। जिसकी
कीमत लाखों में बताई जा रही थी। ट्रक पर चालक सतेन्द्र
निवासी सिंभावली व
परिचालक के रूप में पप्पू व भारत तैनात थे।
जब ट्रक थाना देहात क्षेत्र में पहुंचा,तो कार सवार
बदमाशों ने ओवर टेक
कर ट्रक को रुकवा दिया। बदमाश कार से उतरकर ट्रक में
चढ़ गये। उन्होंने
हथियारों के बल पर ट्रक लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों
ने चालक परिचालक
के साथ मारपीट की।
बदमाश तीनों को थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में सडक़ किनारे
फेंककर ट्रक लेकर
फरार हो गये।
पीडि़त चालक परिचालक घटना की जानकारी देने थाना बाबूगढ़
पहुंचे,तो वहां
तैनात पुलिसकर्मी ने घटना स्थल थाना देहात का बताकर वहां
से भगा दिया।
जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी ट्रक स्वामी की
दी।
ट्रक स्वामी चालक परिचालक को साथ लेकर थाना देहात
पहुंचा,जहां उन्होंने
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर
लेकर मामले की जांच
शुरू कर दी।