हमीरपुर।
सरसों के खेत में कम पैदावार देख जिले के बिवांर क्षेत्र
के एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान पर
बैंक का चार लाख रुपये का कर्ज था।
जानकारी के अनुसार
जिले के बिवांर क्षेत्र के उमरी गांव निवासी रमेश (35)
ने खेत में सरसों की फसल पैदा की थी। किन्तु सूखे के
कारण पैदावार घट गई। खेत में कम फसल देखकर वह कई दिनों
से तनाव में था। सोमवार रात घर में अंगोछे से फांसी का
फंदा लगाकर उसने आत्महत्या कर ली। मृतक दो बच्चों का पिता
था। उसकी बेटी की उम्र 12 साल और बेटे की उम्र 12 साल
है। मृतक ने जमीन पर क्रेडिट कार्ड बनवाकर 4 लाख रुपये
बैंक से कर्ज भी ले रखा था। वह कर्ज चुकाने को लेकर भी
परेशान था।